Wednesday, May 1, 2019

CCC Set-10

CCC Set-10


(1) एक ई- मेल प्रोग्राम जो वर्ल्ड वाइड वेब पर उपलब्ध रिसोर्स एवं इण्टरनेट सर्विस को एक्सेस करता है ।

  1. आई. एस. पी.
  2. वेब ब्राउजर
  3. वेब सर्वर
  4. इनमे से कोई नही
(2) एक कम्प्यूटर प्रिंटर किस प्रकार का डिवाइस है ।

  1. इनपुट
  2. साफ्टवेटर
  3. हार्डवेयर
  4. आउटपुट
(3) डेसीमल नम्बर प्रणाली का रैडिक्स या आधार है ।

  1. 16
  2. 10
  3. 8
  4. 9
(4) जब कम्प्यूटर एक रिपोर्ट प्रिंट करता है तब यह आउटपुट कहलाता है।

  1. हार्डकॉपी
  2. साफ्टकॉपी
  3. कॉम
  4. इनमे से कोई नही
(5) एक कम्प्यूटर प्रोग्राम जो सम्पूर्ण एक प्रोग्राम निर्देश को एक ही बार मे मशीन लेवल लैंग्वेज मे परिपर्तित करता है कहलाएगा-

  1. इण्टरप्रेटर
  2. सी.पी.यू.
  3. कम्पाइलर
  4. सिमूलेटर
(6) पार्ट नम्बर पार्ट विवरण और नम्बर ऑफ पार्ट के क्रम उदाहरण है ।

  1. कन्ट्रोल
  2. फीडबैक
  3. इनपुट
  4. आउटपुट
(7) = ROUND (2.15,1) एक सेल में इण्टर किया गया है परिणाम देगा ।

  1. 2
  2. 2.1
  3. 2.2
  4. इनमे से कोई नही।
(8) दो या दो से अधिक प्रोग्राम की कई प्रोसेसर व्दारा शीघ्र प्रोसेसिंग कहलाएगी।

  1. मल्टी टास्कींग
  2. मल्टी प्रोग्रामिंग
  3. मल्टी प्रोसेसिंग
  4. इनमे से कोई नही।
(9) लाईन स्पेलिंग कमांड को मीनू से एक्सेस किया जा सकता है ।

  1. फार्मेट
  2. एडिट
  3. व्यू
  4. टूल्स
(10) = MOD (- 3,2) एक सेल मे इण्टर किया गया है , प्रदर्शित करेगा ।

  1. - 1
  2. 1
  3. -1.5
  4. 0
(11) किसी चार्ट का साइज बिना इसके मान को कम किए, करने के लिए आपको कीबोर्ड मे प्रेस करना होगा जैसे आप  कोने हैंडल को घसीटते है ।

  1. शिफ्ट
  2. ऑल्ट
  3. कन्ट्रोल
  4. एफ11
(12) एक फर्म के लेन देन को ग्रुप करना एवं प्रोसेस करना एक समय पर कहलाता है ।

  1. रियल ऑपरेटिंग सिस्टम
  2. ऑनलाइन सिस्टम
  3. बैच प्रोसेसिंग
  4. डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम
(13) एक्सल मे डिफॉल्ट पेज ओरिएन्टेशन होता है ।

  1. लैण्डस्केप
  2. हॉरिजेंटल
  3. पोर्ट्रेट
  4. इनमे से कोई नही
(14) कीबोर्ड मे की का प्रयोग कर किसी टेक्सट को डिमोट किया जा सकता है ।

  1. शिफ्ट
  2. एफ1
  3. कन्ट्रोल
  4. टैब
(15) एम. एस. पावरप्वाइंट के किस टूलबार पर कोलेप्स ऑल और एक्सपेंड ऑल बटन पदर्शित होता है ।

  1. स्डैण्डर्ड
  2. फार्मेटिंग
  3. आउटलाइनिंग
  4. ड्राइंग
(16) एक कम्प्यूटर के सेण्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट का कार्य होता है।

  1. बिल क्रिएट करना
  2. गणना करना एवं प्रोसेस करना
  3. डाटा डिलीट करना
  4. डाटा करप्ट करना
(17) एक डिस्क का कटेंट जिसे उसके निर्माण के समय रिकार्ड किया गया है और इसे किसी यूजर व्दारा बदला या मिटाया नही जा सकता , कहलाएगा ।

  1. राईट ओनली
  2. मेमोरी ओनली
  3. रीड ओनली
  4. रन ओनली
(18) एक्सल मे पेज सेटअप डॉयलॉग बॉक्स के शीट टैब में ग्रीडलाइन एवं ड्राफ्ट क्वालिटी विकल्प को चेक करते है, तो होगा ।

  1. ग्रीडलाइन प्रिंट होगा
  2. ग्रीडलाइन प्रिंट नही होगा
  3. कभी- कभी प्रिंट होगा
  4. इनमे से कोई नही
(19) आई. एस. डी. एन. का फुल फार्म है ।

  1. इण्डीग्रल सर्विस डायनेमिक नेटवर्क
  2. इण्टरनेशनल सब्सक्राईबर डायलअप नेटवर्क
  3. इण्टरनेशनल सर्विस डिजिटल नेटवर्क
  4. इण्डीग्रेटेड सर्विस डिजिटल नेटवर्क
(20) कस्टम एनीमेशन टास्क पेन मे स्लाइड शो बटन स्लाइड शो को प्रारंभ करता है ।

  1. सेलेक्टेड स्लाइड शो
  2. प्रथम स्लाइड शो
  3. वर्तमान स्लाइड शो के ठीक पीछे
  4. स्लाइड शो आखिरी बार एडिट किया गया
(21) एक डी.वी.डी. उदाहरण है ।

  1. हार्ड डिस्क का
  2. आउटपुट डिवाइस का
  3. आप्टिकल डिवाइस का
  4. सॉलिड स्टेट स्टोरज डिवाइस का
(22) एक नयी खाली प्रेजेंटेशन फाइल क्रिएट करने के लिए आप।

  1. न्यू बटन पर क्लिक करेंगे
  2. फाइल मीनू में न्यू कमांड पर क्लिक करेंगे
  3. उपरोक्त दोनो
  4. इनमे से कोई नही
(23) मीनू में चेंज केस कमांड पाया जाता है ।

  1. इन्सर्ट
  2. स्लाइड
  3. फार्मेट
  4. एडिट
(24)  निम्न मे से कौन सा व्यक्तव्य डायरेक्ट्री के संदर्भ में गलत है।

  1. एक डायरेक्ट्री दूसरे डायरेक्ट्री के अन्दर नही रह सकती
  2. रूट डायरेक्ट्री सबसे उच्चतम स्थान पर रहती है
  3. डायरेक्ट्री जो फाइल के साथ हो डिलीट की जा सकती है
  4. डायरेक्ट्री का पुनः नाम करण नही किया जा सकता
(25) स्लाइड मास्टर के लिए प्लेसहोल्डर रखती है ।

  1. डेट और टाइम
  2. संबंधित फूटर टेक्सट
  3. स्लाइड नम्बर
  4. उपरोक्त सभी
(26) ई-मेल एड्रेस में सिंबल यूजर नेम को सर्विस प्रदाता के डोमेन नेम से अलग करती है ।

  1. &
  2. @
  3. %
  4. *
27)    रैम का फुल फार्म हैं।
1)   रीड एक्सेस मेमोरी
2)  रैडम एक्सेस मॉड्यूल
3)  रैडम एक्सेस मेमोरी
4)  रैडम एनीथिंग मेमोरी
28)   ................एक अतिरिक्त कमांड का समूह हैं जिसे कम्प्यूटर प्रदर्शित करता हैं तब भी आप मेन मीनू का सेलेक्शन करते हैं।
1)      डायलॉग बॉक्स
2)      सब मीनू
3)      मीनू सेलेक्शन
4)      उपरोक्त सभी  
29)    एक फ्लॉपी डिस्क रखता हैं।
1)      केवल सर्कुलर ट्रैक
2)      केवल सेक्टर
3)      सर्कुलर एवं सेक्टर दोनों
4)      इनमें से कोई नहीं  
30)    डी एन. एस का फुल फार्म हैं।
1)      डोमेन नेम सिस्टम
2)      डिजिटल नेमिंग सिस्टम
3)      डोमेन नेम सर्वर
4)      डिजिटल नेम सर्वर  
31)    पर्सनल कम्प्यूटर का व्यवसायीकरण प्रारम्भ किया गया था-
1)      आई.बी.एम. व्दारा
2)      एप्पल व्दारा
3)      कोम्पैक व्दारा
4)      एच. सी एल. व्दारा
32)   31/2 इंच फ्लापी किस प्रकार की डिवाइस हैं।
1)      इनपुट
2)      स्टोरेज
3)      साफ्टवेयर
4)      आउटपुट
33)    मैगनेटिक टेप को निम्न रुप में प्रयोग किया जा सकता हैं।
1)      सेकेण्ड्री स्टोरेज डिवाइस
2)      आउटपुट मीडिया
3)      इनपुट मीडिया
4)      उपरोक्त सभी
34)    स्लाइड का वह क्षेत्र जो टेक्सट होल्ड करता हैं प्रजेंटेशन के आउटलाइन में दिखेगा है, कहलाएगा—
1)      टेक्सट बॉक्स
2)      प्लेसहोल़्डर
3)      बूलेट प्वांइट
4)      टाइटिल बॉक्स
35)    एक्सल में ऑटो फॉरमेट कमांड का उद्देश्य हैं—
1)      आपके डाटा को एक कार्यदायी एवं व्यवसायी लूक प्रदान करना।
2)      स्टैण्डर्ड टेबल फॉमेंट का चयन करे जिसके पास बार्डर, शेडिंग, फॉन्ट कलर एवं अन्य फार्मेंटिग विकल्प होते हैं।
3)      पुरे वर्कबुक पर एक कार्यदायी फार्मेंट लागू करना।
4)      उपरोक्त सभी।
36)    सेकेण्ड्री मेमोरी की तुलना में एक कम्प्यूटर की प्राइमरी मेमोरी हैं-
1)      बड़ी
2)      सस्ती
3)      तेज
4)      सुस्त
37)    पूरे सेलेक्शन को हटाया जाता हैं
1)      डिलीट की से 
2)      एस्कोप की से
3)      क्लिक करने से
4)      उपरोक्त सभी से  
38)    दो या दो से अधिक प्रोग्राम को एक सिंगल सी.पी.यू. व्दारा एक्जीक्यूट करना कहलाता हैं।
1)      मल्टी-प्रोसेसिंग
2)      टाइम शेयरिंग
3)      मल्टी यूजर
4)      मल्टी प्रोग्रामिंग 
(39)   एक्सल एप्लीकेशन में चार्ट किस विकल्प व्दारा क्रिएट किया जाता है ।

  1. चार्ट विजार्ड से
  2. पाई चार्ट से
  3. बार चार्ट से
  4. इनमे से कोई नही
(40) सेकेण्ड्री स्टोरेज डिवाइस केवल डाटा को स्टोर कर सकता है लेकिन उसपर नही कर सकता ।

  1. अरिथमैटिक आपरेशन
  2. लॉजिक आपरेशन
  3. फेच आपरेशन
  4. उपरोक्त मे से कोई एक
(41) निम्नलिखित मे से कौन सा प्रिंटर कम्प्यूटर से सम्बध्द सुखा पाउडर प्रयोग करता है ।

  1. डेजी व्हील प्रिंटर
  2. लाइन प्रिंटर
  3. लेजर प्रिंटर
  4. डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
(42) निम्नलिखित मे से किसको एक सर्च इंजन निरन्तर भेजता है जो आपके सर्वर का होमपेज स्टार्ट करता है और सभी लिंक का क्रमवार पीछा करता है ।

  1. स्पाइडर
  2. पैकेट
  3. कुकीज
  4. इनमे से कोई नही
(43) निम्नलिखित मे से कौन सी मेमोरी रीड करने ,राइट करने सरीखे आपरेशन को साथ – साथ करने की अनुमति देता है ।

  1. रोम
  2. रैम
  3. ई. पी. रोम
  4. इनमे से कोई नही
(44) निम्नलिखित मे किस मेमोरी को एक्सेल करने मे सबसे कम समय लगता है ।
कैश मेमोरी
मैग्नेटिक बबल मेमोरी
मैग्नेटिक कोर मेमोरी
रैम
(45) आपको अपने मित्र से तुरन्त एवं समय परत वार्तालाप करने के लिए प्रयोग करना चाहिए

  1. इन्स्टैंट मैसेजिंग
  2. ई-मेल
  3. यूजनेट
  4. ब्लाग
(46) कम्प्यूटर डाटा मे आयी गलती को कहते है ।

  1. चिप
  2. बग
  3. सी.पी.यू.
  4. स्टोरेज डिवाइस
(47) कम्प्यूटर डाटा को स्टोर करने एवं गणनाएँ करने के लिए नंबर प्राणाली का प्रयोग करते है ।

  1. बाइनरी
  2. ऑक्टल
  3. डेसीमल
  4. हेक्सॉडेसीमल 
48) स्प्रेडशीट में डाटा को किस रुप में व्यवस्थित करते हैं।
1) लाइन एवं स्पेस में
2)  हाइट एवं विड्थ में
3) लेयर एवं प्लेन में
4) से एवं कॉलम में
49) निम्नलिखित में कौन सेण्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट का भाग नही हैं।
1) की-बोर्ड
2) प्रिंटर
3) टेप
4) अस्थिमैटिक लॉजिक यूनिट
50) जब आप किसी डाक्यूमेंट में टेक्सट इण्टर कर रहे होते हैं तब इण्टर की का प्रयोग सामान्यतः प्रत्येक............ के आखिरी में जाने के लिए करते हैं।
1) लाइन
2) पैराग्राफ
3) वर्ड
4) फाइल

                    TRUE /FALSE

51. स्पेलिंग एवं व्याकरण चेक केवल टेक्स्ट के सेलेक्ट करने के बाद ही हो पाता है
52. हाइपरलिंक का रंग पारम्परिक स्थिति में नीला होता है
53. सिंबॉलिक लॉजिक को जॉर्ज बूल द्वारा खोजा गया था
54. एक इनपुट /आउटपुट डिवाइस जो कंप्यूटर सिस्टम के डाटा को पकडे या छोड़े को टर्मिनल कहते है
55. आप किसी भी समय क्लोज बटन पर क्लिक कर स्पेलिंग चेकर को इस्तेमाल करना बंद कर सकते है
56. मैग्नेटिक टेप, वीडियो या टर्मिनल प्रायः एक मास्टर के नियंत्रण में होता है जो क्लस्टर होता है
57. फर्मवेयर एक सॉफ्टवेयर होता है जो हार्डवेयर डिवाइस में निहित होता है
58. व्यक्ति जो कंप्यूटर एवं इसके प्रबंधन को डील करे को साथ साथ ह्यूमन वेयर कहते है
59. सी.पी.यू. किसी कंप्यूटर सिस्टम का ब्रेन होता है
60. कंप्यूटर सिस्टम के प्रत्येक मॉडल  का एक अद्वितीय मशीनी भाषा होती है
61. पॉवरपॉइंट आपके अपने एनीमेशन  इफ़ेक्ट को भिन्न करने की अनुमति देता है
62. कीबोर्ड एक इनपुट डिवाइस होता है
63. किसी डिस्क में डाटा स्टोर करने से पहले इसे फॉर्मेट करना आवश्यक है
64. ग्राफ़िक इंटरचेंज फॉर्मेट (जीआईएफ) ज्यादातर ब्राउज़र द्वारा सप्पोर्ट नहीं किया जा सकता है
65. इंटेल माइक्रोप्रोसेसर इंडस्ट्री का सबसे बड़ा आइकॉन है
66. रिक्वेस्ट फॉर कमैंट्स (आरएफसी) कोर टॉपिक इंटरनेट एवं टी.सी.पी./आई.पी. प्रोटोकॉल स्यूट का हिस्सा है
67. जीआईएफ का फुलफॉर्म ग्राफ़िक्स इंटरचेंज फॉर्मेट है
68. यदि आप स्लाइड मास्टर एवं टाइटल मास्टर को एडिट करने जा रहे है तो पहले स्लाइड मास्टर को एडिट करेंगे
69. पॉवरपॉइंट के पास 24 से ज्यादा स्लाइड लेआउट होते है
70. स्लाइड पर ब्लैक ऑटो लेआउट द्वारा क्रिएट किये गए कॉम्पोनेन्ट स्लाइड मास्टर पर लागु फोर्मेटिंग  का विषय है
71. स्माइली, एक साधारण प्रिंट होने योग्य अच्छर या एक छोटा चित्र होता है जो एक इंसानी चेहरे को प्रस्तुत कर किसी भावना को प्रदर्शित करता है
72. एक भूरा बॉक्स खुद के ऊपर एक लाइन के साथ जो स्लाइड नंबर पर प्रतीत होता है जो संपुर्णत: एक छुपी स्लाइड के निचे दाहिनी कोने में प्रस्तुत होता है
73. स्लाइड डिज़ाइन टास्क पेन एक लिंक रखता है जो एडिट कलर स्कीम डायलॉग बॉक्स  को ओपन करता है
74. कोई सुव्यवस्थित डाटा एक सुचना कहलाता है
75. आई.सी.पी. का फुलफॉर्म इनफार्मेशन सोर्स प्रोवाइडर होता है
76. हाइपरलिंक का परम्परागत रंग नीला होता है
77. लेंथ() फंक्शन का प्रयोग किसी स्ट्रिंग की लम्बाई प्राप्त करने के लिए किया जाता है
78. मेमोरी लोकेशन नंबर के क्रम में होते है
79. किसी प्रेजेंटेशन को वेब पर पब्लिश करने के लिए आपके पास एक इंटरनेट कनेक्शन तथा वेब सर्वर का पता होना चाहिए जहा आपकी फाइल स्टोर होगी
80. नेम बॉक्स फार्मूला बार के ठीक बायीं तरफ होता है
81. एक आइकॉन किसी प्रोग्राम का ग्राफिकल प्रस्तुति होती है
82. सिस्टम सॉफ्टवेयर सॉफ्टवेयर का एक भाग होता है
83. लिनक्स एक ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम होता है
84. बूटिंग कंप्यूटर का एक प्रोसेस होता है
85. टास्कबार डेस्कटॉप स्क्रीन का एक भाग होता है
86. वर्डपैड एक वर्ड प्रोसेसर होता है
87. आप अपने प्रेजेंटेशन के वर्तमान स्लाइड या सभी स्लाइड पर कलर स्कीम लागु कर सकते है
88. ऑक्टल नंबर प्रणाली का आधार 7 होता है
89. लिनक्स में सेल को टर्मिनल के नाम से जाना जाता है
90. जैसे वर्कशीट को प्रिंट करने से पहले उसका प्रीव्यू देखते है तो क्या चार्ट का भी प्रीव्यू देखना संभव है
91. mkdir डॉस का इंटरनल कमांड होता है
92. आप किसी फाइल या फोल्डर को खोलने के लिए डबल क्लिक करते है
93. विंडोज को चलने के पहले एम. यस.डॉस को लोड करना आवश्यक है
94. आप विंडोज के स्टार्ट मेनू में आइटम जोड़ सकते है
95. (1101011)2 का डेसीमल समकछ 107 होता है
96. इमेज टैग ब्राउज़र को बताता है की कैसे इन्हे प्रदर्शित करे
97. 97 sales किसी सेल या सेल रेंज का वैध नाम है
98. फाइल साइज कोई महत्वपूर्ण विषय नहीं है जब भी कोई इमेज इन्सर्ट करते है
99. चित्रों को बतौर वेब पेज एक ही फोल्डर में सेव करना चाहिए
100. वर्ड में सम्पूर्ण डॉक्यूमेंट को करने के लिए डॉक्यूमेंट टेक्स्ट के बाई तरफ पॉइंटर को तब तक घुमाइए जब तक यह राइट पॉइंटिंग एरो में बदल ना जाये और फिर डबल क्लिक करते है


                         ANSWER - CCC Set-10



1 (2)
2 (4)
3(2)
4 (1)
5(1)
6(2)
7(3)
8(2)
9(1)
10(2)
11(2)
12(1)
13(3)
14(4)
15(3)
16(2)
17(3)
18(2)
19(4)
20(2)
21(3)
22(3)
23(3)
24(4)
25(4)
26(2)
27(3)
28(2)
29(3)
30(1)
31(1)
32(2)
33(1)
34(1)
35(4)
36(3)
37(2)
38(4)
39(1)
40(3)
41(3)
42(3)
43(2)
44(1)
45(1)
46(2)
47(1)
48(4)
49(4)
50(2)
51 T
52 T
53 T
54 T
55 T
56 T
57 F
58 T
59 T
60 F
61 F
62 T
63 T
64 F
65 T
66 T
67 T
68 T
69 T
70 F
71 T
72 T
73 T
74 T
75 F
76 T
77 T
78 T
79 T
80 T
81 T
82 T
83 F
84 T
85 T
86 T
87 F
88 F
89 T
90 T
91 F
92 T
93 T
94 T
95 T
96 T
97 F
98 F
99 F
100 T



                                                By-Lavkush Yadav(18113)


No comments:

Post a Comment

MCQ QUESTIONS

Loading…