Tuesday, April 30, 2019

CCC Set-9

 CCC Set-9
(1)कौन सी वैन कनेक्शन तकनीक नियमित एनलॉग फोन लाईन पर तेज तेज कनेक्शन उपयोग करती है ।

  1. केबिल
  2. सेल्युलर
  3. डीएसएल
  4. वीपीएन
(2) हेक्साडेसिमल नम्बर सिस्टम मे निम्नलिखित मे से कौन सा सिम्बल प्रयोग होता है।

  1. 0-7
  2. 0-9
  3. 0-9, A-F
  4. इनमे से कोइ नही
(3) निम्नलिखित मे से कौन सा डेसिमल नम्बर 23 का बाइनरी समकक्ष है ।

  1. 01011
  2. 10111
  3. 10011
  4. इनमे से कोई नही
(4)प्रोग्राम का वह समूह जो आपके कम्प्यूटर हार्डवेयर और एप्लीकेशन साफ्टवेयर को एक साथ काम करना सम्भव करता है ।

  1. सिस्टम साफ्टवेयर
  2. यूटिलिटी
  3. मैनेजमेंट
  4. प्रोसेसिंग
(5) निम्मलिखित मे से कौन यूजर को वर्कबुक की प्रति को एक साथ लाने के लिए अनुमति देता है जिसपर अन्य यूजर ने स्वतंत्र रूप से काम किया है ।

  1. कॉपी करना
  2. मर्ज करना
  3. पेस्ट करना
  4. कम्पाइल करना 
(6) निम्नलिखित मे से किसको कम्पाइलर ऑब्जेक्ट कोड मे परिवर्तित करता है ताकि यह एक्जीक्यूट हो सके ।

  1. हाई- लेवल लैंग्वेज
  2. लो- लेवल लैंग्वेज
  3. असेम्बली लैंग्वेज
  4. नेचुरल लैंग्वेज
(7) एक कम्प्यूटर प्रोग्राम का वो प्रायः इस्तेमाल होने वाला निर्देश की पहचान की जाती है ।

  1. हार्ड डिस्क
  2. कैश मेमोरी
  3. रैम
  4. रजिस्टार
(8) बिट का फुल फार्म है ।

  1. बाइनरी इन्फारमेशन ट्रम
  2. बाइनरी डिजिट
  3. बाइनरी ट्री
  4. बाइवेरियेट थ्योरी
(9) इण्टरनेट एक्सप्लोरर एक प्रकार है ।

  1. ऑपरेटिंग सिस्टम का
  2. कम्पाइलर का
  3. आईपी एड्रेस का
  4. ब्राउजर का
(10) सबसे कॉमन प्वाइंट करने वाली इनपुट डिवाइस है ।

  1. ट्रैक बाल
  2. टच पैड
  3. टच स्क्रीन
  4. माउस
(11) एक एमबी बराबर है ।

  1. 500 GB
  2. 1024 Byte
  3. 1000KB
  4. 1024KB
(12) इण्टरनेट तकनीकी मे DNS का फुल फार्म है ।

  1. डायनामाइक नेम सिस्टम
  2. डोमेन नेम सिस्टम
  3. डिस्ट्रीब्यूट नेम सिस्टम
  4. इनमे से कोइ नही
(13)एचटीएमएल का फुल फार्म है ।

  1. हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज
  2. हाइपर टेक्स्ट मैनीपुलेशन लैंग्वेज
  3. हाइपर टेक्स्ट मैनेजिंग लिंक्स
  4. हाइपर टेक्स्ट मैनिपुलेटिंग लिंक्स
(14) हार्डडिस्क दोनो तरफ ऊपर कोटेड होता है ।

  1. मैगनेटिक ,मेटालिक ऑक्साइड
  2. ऑप्टिकल ,मेटालिक ऑक्साइड
  3. कार्बन लेयर
  4. उपरोक्त सभी
(15)गीगा बाइट इथरनेट नेटवर्क मे किस श्रेणी की यूटीपी केबिल का प्रयोग किया जाता है ।

  1. CAT1
  2. CAT 5e CAT 6 & 6e
  3. CAT 7  
  4. उपरोक्त सभी
(16) विश्व का प्रथम इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर था।

  1. यूनिवैक
  2. एडवैक
  3. इनियॉक
  4. उपरोक्त सभी
(17) फाइबर ऑप्टिक का व्यास किस यूनिट मे पाया जाता है ।

  1. सेंटीमीटर
  2. माइक्रॉन्स
  3. मिलीमीटर
  4. ओम
(18) दो प्रकार की प्रमुख मेमोरी है ।

  1. प्राइमरी और सेकेण्डरी
  2. रैण्डम और सिक्वेन्शियल
  3. रोम ओर रैम
  4. उपरोक्त सभी
(19) रिसाइकिल बिन स्वतः कन्फीगर हो जाता है ताकि यह आपको हार्डडिस्क का फाइल स्टोर करने के योग्य है ।

  1. 1 परसेंट
  2. 5 परसेंट
  3. 10 परसेंट
  4. 15 परसेंट
(20) निम्नलिखित मे से किन की के समूह प्रयोग से सम्पूर्ण डाक्यूमेंट सेलेक्ट हो जाता है।

  1. <Alt> +< A>
  2. < Shift> +<ctrl > +<A>
  3. <Ctrl> +<A>
  4. <Alt> +<F8>
(21) निम्नलिखित मे से किस कमाण्ड का प्रयोग फाइल कॉपी करने के लिए होता है ।

  1. कॉपी
  2. डिस्ककॉपी
  3. टाइप
  4. उपरोक्त सभी
(22) निम्नलिखित मे से कौन विंडो एसेसरीज मे नही पाया जाता है।

  1. वर्डपैड
  2. नोटपैड
  3. पेंट ब्रश
  4. इण्टरनेट एक्सप्लोरर
(23) निम्नलिखित मे से किस कमाण्ड का फाइल का नाम बदलने के लिए प्रयोग किया जाता है ।

  1. रेन
  2. रिनेम
  3. उपर्युक्त दोनो
  4. इनमे से कोई नही
(24) निम्नलिखित मे से कौन सी फाइल टाइप वर्ड डाक्यूमेंट फाइल को इंगित करता है ।

  1. . msw
  2. .wor
  3. .wrd
  4. .doc
(25) प्रेजेंटेशन मे नयी स्लाइड इन्सर्ट करने के लिए शार्टकट की का कम्बीनेशन है ।

  1. कन्ट्रोल +एस
  2. कन्ट्रोल +एम
  3. कन्ट्रोल +आई
  4. एल्ट +एम
(26) निम्नलिखित मे से कौन सा साफ्टवेयर मुफ्त वितरित किया जाता है ,लेकिन आगे चलकर यूजर को कुछ रकम अदा करनी पड़ती है ।

  1. फार्मवेयर
  2. पब्लिक डोमेन साफ्टवेयर
  3. एबन्डनवेयर
  4. रेंटलवेयर
(27) सेलेक्टेड टेक्स्ट को इटैलिक करने के लिए कीबोर्ड पर प्रेस करेंगे।

  1. < Ctrl > +I
  2. <Alt> +I
  3. <Ctrl> +<Shift>+I
  4. <Alt> +<Shift> +I
(28) बाह्य डिवाइस जैसे कि प्रिंटर कीबोर्ड औऱ मॉडेम जाना जाता है ।

  1. ऐड ऑन डिवाइस
  2. पैरिफेरल्स
  3. पीसी एक्सपेंशन स्लाट ऐड आन्स
  4. अतिरिक्त हार्डडिवाइस
(29) सेल डी5 के पास वैल्यू 22582 है और सेल डी6 फंक्शन ROUND(D5,-3) है तो सेल डी6 मे क्या प्रदर्शित होगा ।
  1. 22,582
  2. 22,582,000
  3. 23,000
  4. # ERROR?

(30) यदि सेल एच2 में C2+D2/ E2+B2 इण्टर किया गया है और बी2 = 2, सीट2 =4, डी2 =6 और ई2 =3  तो सेल एच2 मे क्या वैलू प्रदर्शित होगी।
  1. 4
  2. 8
  3. 2
  4. इनमे से कोई नही।

(31) ट्विस्टेड पेयर्य नेटवर्क केबिल कौन सा आरजे कनेक्टर प्रयोग करती है।
  1. RJ-15
  2. RJ-14
  3. RJ-25
  4. RJ-45

(32) एक्सेल मे इस फार्मूले = 5+2 के प्रयोग का क्या परिणाम आयेगा ।
  1. 10
  2. 14
  3. 9
  4. 7

(33) निम्नलिखित मे से कौन सा फंक्शन किसी करेक्टर स्ट्रींग के केस को प्रभावित नही करता।
  1. = LEN
  2. = PROPER
  3. =UPPER
  4. =LOWER

(34) निम्न मे से कौन सा हार्डवेयर का उदाहरण नही है।
  1. स्कैनर
  2. प्रिंटर
  3. इण्टरप्रेटर
  4. माउस

(35) किसी सेल मे निम्नलिखित का प्रयोग कर कमेंट जोड़ा जा सकता है ।
  1. एडिटकमेंट
  2. इन्सर्ट >  कमेंट
  3. फाइल > कमेंट
  4. व्यू > कमेंट 

(36) अपने डाक्यूमेंट मे काम करते समय दुर्घटनावश किसी गलती होने की स्थिती मे निम्न मे से किस कमांड का प्रयोग कर उल घटना से कैसे वापस आना होगा।
  1. कन्ट्रोल + एक्स
  2. कन्ट्रोल +वाई
  3. कन्ट्रोल +जेड
  4. कन्ट्रोल +यू

(37) प्रोग्राम का वह समूह जो आपके सिस्टम को कन्ट्रोल करे कि कैसे आपका कम्प्यूटर काम करे और सूचनाओ को प्रोसेस करे ।
  1. आपेटिंग सिस्टम
  2. कम्प्यूटर
  3. ऑफिस
  4. इण्टरप्रेटर

(38) निम्न मे से कौन सा वर्ड प्रोसेसिंग का साफ्टवेयर है ।
  1. वर्ड परफेक्ट
  2. इजी वर्ड
  3. एम. एस. वर्ड
  4. उपरोक्त सभी

(39) ए. एस. सी. आई. आई. कोड प्राणाली के अंतर्गत अक्षर क्रिएट किये जाते है।
  1. 255
  2. 1024
  3. 256
  4. 128

(40) किसी प्रेजेंटेशन को प्रिंट करने के लिए कीबोर्ड का की समूह प्रयोग किया जा सकता है ।
  1. कन्ट्रोल +पी
  2. एल्ट +पी
  3. एफ 1
  4. कन्ट्रोल +एफ

(41) अण्डरलाइन एवं सेन्टर बटन टूलबार पर पाया जा सकता है ।
  1. ड्राइंग
  2. फार्मेटिंग
  3. स्टैण्डर्ड
  4. आउटलाइन

(42) नेटस्केप नेविगेटर है।
  1. इण्टरनेट ब्राउजर
  2. ई- मेल प्रग्राम
  3. ऊपर दोनो
  4. इनमे से कोई नही

(43) निम्न मे से कौन सा डिवाइस बतौर इनपुट एवं आउटपुट दोनो डिवाइस के रूप मे कार्य नही करती है ।
  1. मॉडेम
  2. लाइट पेन
  3. सी. डी, रोम
  4. माउस

(44)  जब आप कोई अर्जेन्ट ई- मेल प्राप्त करते है जैसे ये आपको बैंक से आया हो लेकिन ये वास्तव मे ही हो सकता है।
  1. फॉयरवाल
  2. फिंसिग अटेम्ट
  3. रिप्लाई टू ऑल
  4. सिगनेचर

(45)  नाम है उस लिस्ट का जो गत कुछ दिनो मे विजिट किए गये वेब पेज को यू.आर. एल. को स्टोर करता है ।
  1. लिंक निस्ट
  2. पेज लिस्ट
  3. हिस्ट्री निस्ट
  4. उपरोक्त सभी

(46) ज्यादातर ई-मेल क्लाइंट प्रोग्राम के साथ जब आप कोई फाइल अटैच करते है तब यह किया जाता है।
  1. डि- अटैच
  2. इक्जामीन
  3. सेव
  4. उपरोक्त सभी

(47) हेक्साडेसीमल नम्बर प्रणाली का आधार या रेडिक्स होता है ।
  1.  2
  2. 8
  3. 16
  4. 10

(48) आप मीनू पर रिप्लेस कमांड को किल्क कर रिप्लेस डॉयलाग बाक्स खोल सकते है ।
  1. फाइल
  2. व्यू
  3. टूल्स
  4. एडिट

(49) कम्प्यूटर के क्लॉक स्पीड को मापा जाता है ।
  1. गीगाबाइट
  2. बिट्स
  3. मेगाबाइट
  4. गीगाहर्ट्ज

(50) डाटा या सूचनाएँ जो कम्प्यूटर को चलाने के लिए प्रयोग होता है कहलायेगा।
  1. साफ्टवेयर
  2. हार्डवेयर
  3. पेरीफेरल
  4. सी.पी. यू


                      TRUE /FALSE

51. एक लैन वैन बनता है जब इसके नेटवर्क कॉन्फ़िगरेशन को इसके फैलाव से परे तक वृहद् करे और किसी सार्वजनिक प्रदाता से डाटा संपर्क लाइन उधार ले 
52. जब कोई मेमोरी चिप 100 केबी तक स्टोर कर सकता है यानि यह लगभग 100000 बाइट तक डाटा होल्ड कर सकता है 
53. एक्स एस एल डॉक्यूमेंट कि सहायता किसी एक  एक्स एस एल डॉक्यूमेंट फाइल को दूसरे फॉर्मेट में परिवर्तित किया जा सकता है  
54. बाउंस ईमेल हमेशा प्रेषित किये जाने वाले ईमेल को प्रेषक को वापस भेज देता है 
55. एच.टी.एम.एल. टैग में एट्रिब्यूट दूसरे वेब पेज के साथ लिंक स्थापित करता है 
56. आप किसी वेब पेज को केवल छितिज़ स्थिति में हर प्रिंट कर सकते है 
57. एक ब्राउज़र साधारणत:किसी अन-आर्डर लिस्ट को नंबर तथा अंडरस्कोर लिस्ट के लिए बुलेट का इस्तेमाल करता है 
58. किसी पॉवरपॉइंट फाइल का पुनः नामकरण किया जा सकता है जब फाइल खुली हो 
59. Ctrl+H का प्रयोग  पॉवरपॉइंट में किसी टॉपिक सम्बन्धी सहायता प्राप्त करने के लिए किया जाता है 
60. एक वेबसाइट सम्बंधित वेब पेज का समूह होता है 
61. पॉवरपॉइंट में एक ऑब्जेक्ट जो टेक्स्ट होल्ड कर सकता है प्लेस होल्डर कहलाता है 
62एच.टी.एम.एल. डॉक्यूमेंट में एक चित्र दूसरे वेब पेज का लिंक हो सकता है 
63. पॉवरपॉइंट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का एक भाग होता है 
64. एक वेबसाइट अपने पेज पर अद्वितीय अवांगतुको कि संख्या निर्धारित करने के लिए कुकी का प्रयोग कर सकती है  
65. स्लाइड मास्टर में केवल एक स्टैण्डर्ड डिज़ाइन को मेन्टेन किया जा सकता है 
66. एफ.एस.के. एक तकनीक है जिसे फ्रीक्वेंसी मॉडलटेड बाइनरी पी.सी.एम. समझा जा सकता है 
67. वेब के निर्माण से पहले नेटवर्क कम्युनिकेशन संभव था 
68. रिपीटर एक सर्किट बोर्ड या कार्ड है जो एक कंप्यूटर होता है ताकि इसे एक नेटवर्क से कनेक्ट किया जा सकता है   
69. एक्स एम एल का  फुल फॉर्म एक्सटेंसिबल मार्कअप लैंग्वेज है 
70. टी.सी.पी./आई.पी. मॉडल फ्लो कण्ट्रोल एवं जाम प्रबंधन का प्रयोग घटना से बचने के लिए करता  है 
71.  सिंपल मेल ट्रांसफर प्रोटोकॉल एक प्रोटोकॉल है जो मेल भेजने एवं प्राप्त करने के लिए किया जाता है \
72. सी.जी.आई  एक स्वीकार्य मानक है जो वेब सर्वर एवं बाह्य एप्लीकेशन का इंटरफ़ेस करता है 
73. कुकी एक मैसेज है जो वेब सर्वर द्वारा वेब ब्राउज़र को दिया जाता है 
74. प्रत्येक कंप्यूटर जो इंटरानेट या एक्सट्रानेट से जुडे  है के पास अलग प्रॉक्सी सर्वर होना चाहिए 
75. एम.एस पॉवरपॉइंट में करैक्टर साइज को फॉण्ट साइज में मापा 
76. एच.टी.एम.एल. डॉक्यूमेंट को साधारण टेक्स्ट एडिटर से क्रिएट  किया जाता है 
77. jpg एक ऑडियो फाइल का एक्सटेंशन है
78. होस्ट नाम की सहायता से इंटरनेट पर सभी कंप्यूटर के बीच में किसी एक कंप्यूटर को आसानी से पहचाना जा सकता है 
79. एक ए एल यू के पास सी.पी.यू. ,मेमोरी बोर्ड, डिवाइस बोर्ड, पावर प्लग होता है 
80. आइकॉन किसी वास्तविक प्रोग्राम /फाइल का लिंक चिन्ह नहीं होता है 
81. फोल्डर को डायरेक्टरी भी  कहा जाता है 
82. ब्रॉडबैंड कनेक्शन प्रायः अपलोड की तुलना में तेज़ डाउनलोड प्रदान करता है 
83. एन टी एफ एस विंडोज फाइल स्टोरेज का एक प्रकार है 
84. एक ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर सिस्टम से कनेक्ट सभी डिवाइस को मैनेज करे आवश्यक नहीं है 
85. एक कंप्यूटर सिस्टम में एक समय पर एक से ज्यादा ब्राउज़र इनस्टॉल कर रख सकता है 
86. प्रेजेंटेशन में पिछली सेव की गयी फाइल को कण्ट्रोल +ओ कआईटी मांड से ओपन किया जा सकता है 
87. ईमेल एड्रेस की लिस्ट जो किसी कंपनी द्वारा पिछले ग्राहक कांटेक्ट , वेब साइन अप , या कुछ अन्य अनुमति आधारित तरीको से इकट्ठा किया जाता है तो इसे इन हाउस लिस्ट कहा जायेगा  
88. ज्यादातर स्प्रेडशीट और वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम से अपने पहले से बने बनाये सब प्रोग्राम होते है जो डाटा को ग्राफ एवं चार्ट से परिवर्तित करता है 
89. पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन में एनीमेशन लागु करने के लिए स्लाइड को सेलेक्ट करते है और फिर क्लिक करते है -इन्सर्ट->एनीमेशन 
90. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में फॉण्ट साइज को बदला नहीं जा  सकता है 
91. एक्सेल आपके कार्य को टेम्परोरी फाइल में सेव करता रहता है क्योकि ऑटो रिकवर फीचर एक्सेल 97 एवं उच्च वर्जन  में पहले से ही ऑन रहता है और इसे हर 10 मिनट में सेव कर सेट किया जाता है 
92. रिपीटर एक नेटवर्क डिवाइस है जो डाटा पैकेट का डुप्लीकेट बनता है और डुप्लीकेट पैकेट के अतिरिक्त रुट से भेजता है 
93. शार्ट कमांड डाटा को आरोही या अवरोही क्रम में व्यवस्थित करता है 
94. इंटरनेट एक मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क होता है 
95. कांस्टेंट का नामकरण करने  के लिए आप क्रिएट नेम डायलॉग बॉक्स का प्रयोग करते है 
96. ट्रांसपोज़ फंक्शन रो का डाटा कॉलम में और कॉलम का डाटा रो में प्रदर्शित करता है 
97. शिफ्ट + टैब की का प्रयोग एक सेल आगे बढ़ने या क्रम में अगले सेल में जाने के लिए करता है  
98. शेयर्ड कम्युनिकेशन लाइन पर भेजे गए  मैसेज कई टुकड़ो में समान आकार में विभाजित हो जाती है जिन्हे पैकेट कहते है 
99. एक्सेल फॉर्मेटिंग टूलबार के डिक्रीस डेसीमल बटन पर क्लिक करने से डेसीमल पॉइंट को एक स्थान बायीं तरफ पंहुचा देता है 
100. इंस्टेंट मैसेज भेजे जाने से पहले एन्क्रिप्ट होती है 

                               ANSWER CCC Set-09
1 (3)
2(3)
3 (2)
4 (1)
5(2)
6(1)
7(2)
8(2)
9 (4)
10 (4)
11(4)
12(2)
13(1)
14(1)
15(2)
16(3)
17(2)
18(1)
19(3)
20(3)
21(4)
22(4)
23(3)
24(1)
25(2)
26(4)
27(1)
28(2)
29(3)
30(2)
31(4)
32(4)
33(1)
34(3)
35(2)
36(3)
37(1)
38(2)
39(4)
40(1)
41(4)
42(1)
43(4)
44(2)
45(3)
46(4)
47(3)
48(4)
49(4)
50(3)
51 T
52 T
53 T
54 T
55 T
56 F
57 T
58 F
59 F
60 T
61 T
62 T
63 F
64 T
65 F
66 T
67 F
68 F
69 T
70 T
71 T
72 F
73 T
74 T
75 T
76 T
77 F
78 T
79 F
80 T
81 T
82 T
83 T
84 F
85 F
86 T
87 T
88 T
89 F
90 T
91 T
92 T
93 T
94 F
95 T
96 F
97 F
98 T
99 T
100 T

                                               BY- Lavkush Yadav(18113)





No comments:

Post a Comment

MCQ QUESTIONS

Loading…