सी लेवल -
प्रिय दोस्तों हम सब सीसीसी के बारे में खूब जानते है, क्योंकि ये कोर्स बहुत ही प्रचलित हो चूका है , पर अगर कोई C लेवल कहता है, तो हम असमंजस में पड़ जाते है, की ये सही कह रहा है, या नहीं। क्यंकि सी लेवल ज्यादा हमने सुना ही नहीं, पर दोस्तों, सी लेवल निएलिट का एमटेक लेवल का कोर्स है।
नौकरी का क्षेत्र -
प्रोजेक्ट मैनेजर , आईटी कंसलटेंट , सिस्टम स्पेशलिस्ट , ट्रेनिंग फैकल्टी , इत्यादि
फॉर्म कब भरा जाता है,-
अक्टूबर और जुलाई में
कौन कर सकता है -
लेवल बी /BE /बीटेक , एमसीए , एमसीए , गेट (कंप्यूटर ) इत्यादि
पेपर कब होता है -
जनवरी ,जुलाई में।
एग्जाम पैटर्न-
- इसमें 12 पेपर्स होते है 10 अनिवार्य व् दो चुनने के लिए होते है।
- 4 प्रक्टिकल्स (80 मार्क्स प्रैक्टिकल, 20 वाइवा )
- 2 प्रोजेक्ट्स
- पेपर 100 मार्क्स , (विस्तृतउत्तरीय (
- 1. उत्तर प्रश्न 1 और 2 से 7 तक के किसी भी प्रश्न का उत्तर दें।
- 2. एक ही प्रश्न के कुछ हिस्सों को एक साथ और एक ही उत्तर में दिया जाना चाहिए )
- समय - 3 घंटे
समयावधि -
2 साल
Bridge Course (ब्रिज कोर्स )
- Elements of Mathematical Sciences
- Operating System
- Data Structure through JAVA
- Computer System Architecture
सेमेस्टर-1
- Advanced Computer Graphics(एडवांसड कंप्यूटर ग्राफ़िक्स )
- Advanced Computer Networks(एडवांस्ड कंप्यूटर नेटवर्क्स )
- Mathematical Methods for computing(मैथमेटिकल मेथड्स ऑफ़ कंप्यूटिंग )
- Advanced Algorithms(एडवांस्ड अल्गोरिथम )
- Data Warehousing and Data Mining(डाटा वेयर हाउसिंग एंड डाटा माइनिंग )
- Graphics and Visualisation (ग्राफ़िक्स एंड विजुअलाइजेसन )
- Data Network and Management (डाटा नेटवर्क एंड मैनेजमेंट)
सेमेस्टर - II
- Multimedia Systems (मल्टीमीडिया सिस्टम्स )
- Digital Image Processing and Computer Vision (डिजिटल इमेज प्रोसेसिंग एंड कंप्यूटर विज़न )
- Information Security (इनफार्मेशन सिक्योरिटी )
- Soft Computing (सॉफ्ट कंप्यूटिंग )
- Software Systems (सॉफ्टवेयर सिस्टम्स )
लैब -III
Image Processing and Computer Vision
+
Multimedia Systems
लैब IV
Information Security
+
Soft Computing
सेमेस्टर - III
इनमे से कोई दो चुनने है
- Digital Signal Processing(डिजिटल सिग्नल प्रोसेसिंग )
- Machine Learning(मशीन लैंग्वेज )
- Cyber Forensic & Law(साइबर फॉरेंसिक एंड लॉ )
- Project Management (प्रोजेक्ट मैनेजमेंट )
- Mobile Computing ( मोबाइल कंप्यूटिंग )
Dissertation-I (डिसेरशन -1 )
सेमेस्टर - IV
Dissertation -II (डि सेरशन -२)
रिजल्ट -
45 से 90 दिनों तक
ग्रेडिंग सिस्टम -
50-54-D , 55-64-C, 65-75, 75-84, 85 & Above - S
Scholarship
- GIRLS, SC/ST, व दिव्यांगों के लिए ही ये स्कालरशिप दी जाती है।
- आपने सभी पेपर्स पहली बार में क्लियर किया हो।
- आपकी फॅमिली इनकम 1 लाख से काम हो।
- आपने ये कोर्स निएलिट के मान्यता प्राप्त संसथान से किया हो।
- इसमें 36000 स्कालरशिप दी जाती है, (जो की 3 किश्तों में , 12000 ,12000 , 12000 ) होती है
- स्मरण रहे की फेल होने पर ये स्कालरशिप तत्काल प्रभाव से रोक दी जाती है।
By-Lavkush Yadav(18113)
No comments:
Post a Comment