BCC- Basic Computer Course -
प्रिय दोस्तों ये निएलिट का सबसे बेसिक कोर्स है ये एक कंप्यूटर की शुरूआती ज्ञान का कोर्स है जो की आईटीआई वालो के लिए अनिवार्य है , ये कोर्स बहुत ही अच्छा है, इस कोर्स को करने के बाद छात्र लेटर बनाना , मेल करना, एक्सेल शीट तैयार करना इत्यादि सीख जाता है, ये निएलिट का डिजिटल लिटरेसी का पहला कोर्स है, सीसीसी (कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट्स ) इससे ज्यादा सिलेबस और विस्तृत होता है.
सिलेबस
- Knowing computer (नोइंग कम्प्यूटर )
- Operating Computer using GUI Based Operating System( ऑपरेटिंग कंप्यूटर यूजिंग जीयूआई बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम)
- Understanding Word Processing(अंडरस्टैंडिंग वर्ड प्रोसेसिंग )
- Using Spread Sheet(यूजिंग स्प्रेडशीट )
- Introduction to Internet (इंट्रोडक्शन टू इंटरनेट )
- WWW and web browsers (डब्लू डब्लू डब्लू एंड वेब ब्राउजर्स )
- Communications and Collaboration(कम्युनिकेशन एंड कोलैबोरेशन )
- Making small presentation(मेकिंग स्माल प्रेजेंटेशन )
- Financial Literacy for banking Scheme and Applications(फाइनेंसियल लिटरेसी फॉर बैंकिंग स्कीम एंड ऍप्लिकेशन्स )
कौन कर सकता है -
क्लास 10 (या फिर उससे काम के छात्र भी अप्लाई कर सकते है , मतलब क्लास 8 का छात्र भी।
कहाँ से करे -
ये कोर्स आप डायरेक्ट या किसी इंस्टिट्यूट से कर सकते है.
इसकी फीस -
450 + जीएसटी (डायरेक्ट) के लिए इंस्टिट्यूट अपने अनुसार कोचिंग फीस जोड़ कर लेते है।
एग्जाम पैटर्न -
50 प्रश्न - , 25 बहुविकल्पीय प्रश्न, 25 सही /गलतटाइम- 1 घंटा , 40 % -पासिंग है , नो नेगेटिव मार्किंग ,एग्जाम ऑनलाइन
ग्रेडिंग सिस्टम-
40-49-E, 50-54-D, 55-64-C, 65-74-B , 75-84-A , 85 and above-S
No comments:
Post a Comment