Thursday, January 31, 2019

what is CCC Plus

यह कोर्स सीसीसी का ही अपग्रेड व ईसीसी का छोटा वर्जन है , इस कोर्स को करने के बाद छात्र लेटर बनाना , कंप्यूटर मेन्टेन करना, सुरक्षा से जुडी जानकारी , नेटवर्किंग आदि सीखता है , ये बेसिक के साथ साथ नयी टेक्नॉलजी का ज्ञान भी कराता है, इस कोर्स को करने के बाद छात्र सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रो में अच्छी जॉब पा सकता है


कौन कर सकता है -क्लास 10 पास्ड छात्र


समयावधि -4  महीने


कहाँ से कर सकते है-  किसी भी इंस्टिट्यूट (NIELIT) जो मान्यता प्राप्त हो कर सकते है.. 


फीस- 100 रूपए रजिस्ट्रेशन और 450 +जीएसटी एग्जाम फीस


पाठ्यक्रम


  • Introduction to Computer & Basic Concepts(इंट्रोडक्शन टू कंप्यूटर एंड बेसिक कॉन्सेप्ट्स )
  •  Operating System (ऑपरेटिंग सिस्टम )
  • Word Processing (वर्ड प्रोसेसिंग )
  •  Spreadsheets (स्प्रेडशीट्स)
  • Presentations (प्रेसेंटेशन्स )
  •  Database Management Systems(डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम्स )
  •  Cyber Security (साइबर सिक्योरिटी)
  • PC Maintenance & Troubleshooting (पीसी मेंटेनेंस एंड ट्रबलशूटिंग )
  • Networking and Troubleshooting (नेटवर्क एंड ट्रबलशूटिंग )
  •  Latest trends in IECT & e-Governance (लेटेस्ट ट्रेंड्स इन आईईसीटी एंड इ-गवर्नेंस )
  • Application of Digital Financial Services (एप्लीकेशन ऑफ़ डिजिटल फाइनेंसियल सर्विसेज )
  • Soft Skills(सॉफ्ट स्किल्स )




नोट-

  • रिजल्ट- 30 -45 दिन में कभी बहुत ही जल्दी तो कभी देर में भी आता है
  • इसका एग्जाम साल में 12 बार होता है। 
                           By-Lavkush Yadav(18113)




No comments:

Post a Comment

MCQ QUESTIONS

Loading…