यह कोर्स सीसीसी का ही अपग्रेड व ईसीसी का छोटा वर्जन है , इस कोर्स को करने के बाद छात्र लेटर बनाना , कंप्यूटर मेन्टेन करना, सुरक्षा से जुडी जानकारी , नेटवर्किंग आदि सीखता है , ये बेसिक के साथ साथ नयी टेक्नॉलजी का ज्ञान भी कराता है, इस कोर्स को करने के बाद छात्र सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रो में अच्छी जॉब पा सकता है
समयावधि -4 महीने
कहाँ से कर सकते है- किसी भी इंस्टिट्यूट (NIELIT) जो मान्यता प्राप्त हो कर सकते है..
फीस- 100 रूपए रजिस्ट्रेशन और 450 +जीएसटी एग्जाम फीस
कौन कर सकता है -क्लास 10 पास्ड छात्र
समयावधि -4 महीने
कहाँ से कर सकते है- किसी भी इंस्टिट्यूट (NIELIT) जो मान्यता प्राप्त हो कर सकते है..
फीस- 100 रूपए रजिस्ट्रेशन और 450 +जीएसटी एग्जाम फीस
पाठ्यक्रम
- Introduction to Computer & Basic Concepts(इंट्रोडक्शन टू कंप्यूटर एंड बेसिक कॉन्सेप्ट्स )
- Operating System (ऑपरेटिंग सिस्टम )
- Word Processing (वर्ड प्रोसेसिंग )
- Spreadsheets (स्प्रेडशीट्स)
- Presentations (प्रेसेंटेशन्स )
- Database Management Systems(डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम्स )
- Cyber Security (साइबर सिक्योरिटी)
- PC Maintenance & Troubleshooting (पीसी मेंटेनेंस एंड ट्रबलशूटिंग )
- Networking and Troubleshooting (नेटवर्क एंड ट्रबलशूटिंग )
- Latest trends in IECT & e-Governance (लेटेस्ट ट्रेंड्स इन आईईसीटी एंड इ-गवर्नेंस )
- Application of Digital Financial Services (एप्लीकेशन ऑफ़ डिजिटल फाइनेंसियल सर्विसेज )
- Soft Skills(सॉफ्ट स्किल्स )
नोट-
- रिजल्ट- 30 -45 दिन में कभी बहुत ही जल्दी तो कभी देर में भी आता है
- इसका एग्जाम साल में 12 बार होता है।
By-Lavkush Yadav(18113)
No comments:
Post a Comment