Thursday, January 24, 2019

"B" Level kya hota hai ?

बी लेवल -सभी छात्रों ने ओ लेवल,ए लेवल  तक तो सुना है , पर बहुत ही कम ऐसे लोग हैं जो बी लेवल के बारे में जानते है, तो आज  मै आपको बताऊंगा , की बी लेवल क्या  होता है, ये कोर्स MCA  बराबर होता है, 



नौकरी क्षेत्र - सिस्टम अनलिसिस्ट , सॉफ्टवेयर इंजीनियर, ट्रेनिंग फैकल्टी , व् अन्य सरकारी नौकरियों में इसकी मांग है 


कौन कर सकता है - सभी A लेवल पास्ड छात्र , मान्यता प्राप्त संस्थान से PGDCA, OR PPDCA छात्र कर सकते है 

कहाँ से करे- ये कोर्स आप डायरेक्ट या किसी भी निएलिट द्वारा मान्यता प्राप्त संसथान से कर सकते है 

फॉर्म कब भरा जाता है - अक्टूबर , अप्रैल   में 


एग्जाम कब होता है - जनवरी और जुलाई में 



एग्जाम पैटर्न-


  • पपेर्स थ्योरी मॉडल -25 (जिसमे से 3 आप चुन सकते हैं )
  • प्रैक्टिकल -4 (80 मार्क्स प्रैक्टिकल , 20 वाइवा )
  • प्रोजेक्ट - 3 
  • समयावधि -3 साल 
  • पेपर् 100 (मार्क्स - पार्ट-1 -40 मार्क्स , सेकंड पार्ट-60 मार्क्स का )
  • पार्ट -1 व पार्ट -2 दोनों में 50 % लाना अनिवार्य है। 


पेपर्स नाम 

सेमेस्टर-1 


  •  IT Tools and Business Systems(आईटी टूल्स एंड बिज़नेस सिस्टम)
  • Internet Technology and Web Design(इंटरनेट टेक्नोलॉजी एंड वेब डिज़ाइन)
  • Programming and Problem Solving through C(प्रोग्रामिंग एंड प्रॉब्लम सॉल्विंग थ्रू सी लैंग्वेज)
  • Computer System Architecture(कंप्यूटर सिस्टम आर्किटेक्चर)
  • Structured System Analysis & Design(स्ट्रक्चर्ड  एनालिसिस एंड डिज़ाइन)


सेमेस्टर -2 


  • Data Structure through C++(डाटा स्ट्रक्चर थ्रू सी लैंग्वेज )
  • Introduction to DBMS(इंट्रोडक्शन टू डीबीएमएस )
  •  Basics of OS, Unix & Shell Programming(बेसिक्स ऑफ़ ओएस , यूनिक्स एंड शेल प्रोग्रामिंग )
  •  Data Communication and Network Technologies(डाटा कम्युनिकेशन एंड नेटवर्क टेक्नोलॉजीस )
  • Elective (Any one from the following to be chosen)
  • (इनमे से एक  चुनना है )
  •  Introduction to Object Oriented Programming through java (इंट्रोडक्शन टू ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग थ्रू जावा       या 
  •  Software Testing and Quality Management(सॉफ्टवेयर टेस्टिंग एंड क़्वालिटी मैनेजमेंट )
  •   प्रोजेक्ट -1 


सेमेस्टर-3 


  •  Management Fundamentals & Information System(मैनेजमेंट फंडामेंटल्स एंड इनफार्मेशन सिस्टम)
  •  Discrete Structure(डिस्क्रीट स्ट्रक्चर )
  • Software Engineering & CASE Tools (सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग एंड केस टूल्स )
  •  Operating Systems(ऑपरेटिंग सिस्टम्स )
  • Visual Programming (विसुअल प्रोग्रामिंग )



सेमेस्टर-4 


  •  Computer-based Statistical & Numerical Methods(कंप्यूटर बेस्ड स्टैटिकल एंड न्यूमेरिकल मेथड्स )
  • Professional & Business Communication(प्रोफेशनल एंड बिज़नेस कम्युनिकेशन )
  •  Object Oriented DBMS(ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड डीबीएमएस) 
  •  Computer Graphics & Multimedia(कंप्यूटर ग्राफ़िक्स एंड मल्टीमीडिया )
  • Internet Technology and Web Services( इंटरनेट टेक्नोलॉजी एंड वेब सर्विसेज )


सेमेस्टर-5 


  • Software Project Management(सॉफ्टवेयर प्रोजेक्ट मैनेजमेंट)
  •  Automated  Theory & Compiler Design(ऑटोमेटेड थ्योरी एंड कम्पाइलर डिज़ाइन)
  •  Network Management & Information Security( नेटवर्क मैनेजमेंट एंड इनफार्मेशन सिक्योरिटी )
  • Elective (Any two from the following to be chosen)( इनमे से दो चुनने है )
  •  Embedded Systems(एम्बेडेड सिस्टमस )
  •  Artificial Intelligence & Neural Networks(आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस एंड न्यूरल नेटवर्क्स)
  •  E-Business(इ -बिज़नेस)
  •  System Modeling and Computer Simulation(सिस्टम मॉडलिंग एंड कंप्यूटर सिमुलेशन)
  •  Parallel Computing(पैरेलल कंप्यूटिंग)
  • Data Warehouse and Data Mining(डाटा  वेयरहाउस एंड डाटा माइनिंग)
  • ** Software Testing and Quality Management(सॉफ्टवेयर टेस्टिंग एंड क़्वालिटी मैनेजमेंट)
  •  Digital Image Processing(डिजिटल इमेज प्रोसेसिंग)
  •  Accounting & Financial Management System(एकाउंटिंग एंड फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम)
  •  Applied Operations Research(एप्लाइड ऑपरेशन रिसर्च )
  • Wireless & Mobile Communication(वायरलेस एंड मोबाइल कम्युनिकेशन)
  •  Information Storage & Management (इनफार्मेशन स्टोरेज एंड मैनेजमेंट)


प्रोजेक्ट -2 (मिनी प्रोजेक्ट  सेमिनार )


सेमेस्टर -6 

प्रोजेक्ट -3  (सभी छात्रों के लिए अनिवार्य)


रिजल्ट - इसका रिजल्ट 45 से 90 दिनों तक कभी कभी जल्दी या बाद में आता है 



ग्रेडिंग सिस्टम -

 50-54-D,  55-64-C , 65-74-B, 75-84-A, 85& Above -S



डिप्लोमा - ये आप निएलिट के वेबसइट से डाउनलोड कर सकते है 



स्कालरशिप - 

  • SC/ST,GIRLS,,व् दिव्यांगों के लिए ही दी जाती है. 
  • आपकी फॅमिली इनकम एक लाख से ज्यादा न हो। 
  • सभी पेपर्स एक बार में क्लियर हो। 
  • आप ने ये कोर्स किसी निएलिट मान्यता प्राप्त संसथान से किया हो
  • इसमें कुल 30000 तक की दी जाती है। 
  • कुल 4  क़िस्त में दी जाती है, 3 किश्त (6000,6000,6000)और चौथी किश्त 8000 की होती है. 
  • और स्मरण  रहे असफल होने पर , स्कालरशिप तत्काल प्रभाव से रोक दी जाती है।  

                     By-Lavkush Yadav(18113)










No comments:

Post a Comment

MCQ QUESTIONS

Loading…