"A" लेवल क्या है -
ये "A"लेवल (NIELIT ) का एक डिप्लोमा कोर्स है , ये भी बहुत ही फायदेमंद कोर्स है, इस कोर्स को करने के बाद ,आप प्रोग्रामर, एडमिनिस्ट्रेटर,फैकल्टी , और कम्पनीस के बड़े पद पर काम कर सकते है , सरकारी नौकरियों में भी "A " लेवल के मांग है।
कौन इस कोर्स को कर सकता है, -
"ग्रेजुएशन " पास छात्र, या ओ लेवल पास छात्र, या पॉलिटेक्निक का डिप्लोमा करने वाले छात्र इस कोर्स को कर सकते है..?
कहाँ से कर सकते है-
ये कोर्स आप डायरेक्ट व् किसी मान्यता प्राप्त संसथान से कर सकते है।
कोर्स की अवधि -
1.5 साल (सेमेस्टर सिस्टम)
"A" लेवल का एग्जाम पैटर्न क्या है -
- 10 थ्योरी मॉडल (जिसमे 9 कंपल्सरी व् एक चुनने के लिए होता है ")
- 2 प्रैक्टिकल (टाइम -3 घंटे (80 नंबर का प्रैक्टिकल और 20 का वाइवा )
- 1 प्रोजेक्ट (जिसे आप 5 पेपर्स में सफल होने के बाद सबमिट कर सकते है )
- टाइम-३ घंटे , एग्जाम - जनुवरी , जुलाई , पेपर -100 ( नंबर का )
- पार्ट -1 40 मार्क्स का(सही/गलत -10 , मैचिंग -10 बहुविकल्पीय -10 , खाली जगह भरो -10 ) पार्ट 2 -60 मार्क्स का (विस्तृत उत्तरीय )
- ग्रेडिंग सिस्टम - 50-54-D, 55-64-C, 65-74-B , 75-84-A, 85 and above -S
- IT Tools and Business Systems(आईटी टूल्स एंड बिज़नेस सिस्टम)
- Internet Technology and Web Design(इंटरनेट टेक्नोलॉजी एंड वेब डिज़ाइन)
- Programming and Problem Solving through ‘C’ language(प्रोग्रामिंग एंड प्रॉब्लम सॉल्विंग थ्रू सी लैंग्वेज)
- Computer System Architecture(कंप्यूटर सिस्टम एंड आर्किटेकचर )
- Structured System Analysis & Design (स्ट्रक्चर सिस्टम एनालिसिस एंड डिज़ाइन )
- Data Structure through C++ (डाटा स्ट्रक्चर थ्रू सी ++)
- Introduction to DBMS (इंट्रोडक्शन टू डी बी एम एस )
- Basics of OS, Unix & Shell Programming (बेसिक्स ऑफ़ ओस , यूनिक्स एंड शेल प्रोग्रामिंग )
- Data Communication and Network Technologies (डाटा कम्युनिकेशन एंड नेटवर्क टेक्नोलॉजीस )
- Introduction to Object Oriented Programming Through JAVA (इंट्रोडक्शन तो ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग थ्रू जावा ) or या
- Software Testing and Quality Management (टेस्टिंग एंड क्वालिटी मैनेजमेंट )
- 50%-पासिंग प्रतिशत है (दोनो थ्योरी और प्रैक्टिकल में तभी आप पास माने जायेंगे )
रजिस्ट्रेशन -
5 साल
फॉर्म कब भरा जाता है -
अक्टूबर, और जुलाई में
स्कालरशिप -
- सभी पेपर एक बार में क्लियर करने पर निएलिट आपको स्कालरशिप देता है
- ये स्कालरशिप SC/ST , GIRLS, व दिव्यांगों के लिए ही है।
- आपकी फॅमिली इनकम 1 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- आप ने ये कोर्स निएलिट से मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट से किया हो।
- इस कोर्स में आपको 20000 रूपए तक की स्कालरशिप दी जाती है
- पहले दो सेमेस्टर में (6000 ,6000 ) व् तीसरे सेमेस्टर में 8000 रूपए तक की स्कालरशिप दी जाती है।
- पर स्मरण रहे एक भी पेपर में फेल होने पर ये स्कालरशिप तत्काल प्रभाव से रोक दी जाती है
Thank you sir so much for your information
ReplyDelete