Tuesday, January 22, 2019

"A" level kya hota hai?

"A" लेवल क्या है -

ये "A"लेवल (NIELIT ) का एक डिप्लोमा कोर्स है , ये भी बहुत ही फायदेमंद कोर्स है, इस कोर्स को  करने के बाद ,आप प्रोग्रामर, एडमिनिस्ट्रेटर,फैकल्टी , और कम्पनीस के बड़े पद पर काम कर सकते है , सरकारी नौकरियों में भी "A " लेवल के मांग है।


कौन इस कोर्स को कर सकता है, -

"ग्रेजुएशन " पास छात्र,  या  ओ लेवल पास छात्र, या पॉलिटेक्निक  का डिप्लोमा करने वाले छात्र इस कोर्स को कर सकते है..?

कहाँ से कर सकते है

ये कोर्स आप डायरेक्ट व् किसी मान्यता प्राप्त संसथान से कर सकते है। 

कोर्स की अवधि   - 

1.5 साल (सेमेस्टर सिस्टम)

"A" लेवल का एग्जाम पैटर्न क्या है -

  • 10  थ्योरी मॉडल (जिसमे 9 कंपल्सरी व् एक चुनने के लिए होता है ")
  • 2 प्रैक्टिकल (टाइम -3 घंटे (80  नंबर का प्रैक्टिकल और 20 का वाइवा )
  • 1 प्रोजेक्ट (जिसे आप 5 पेपर्स  में सफल होने के बाद सबमिट कर सकते है )
  • टाइम-३ घंटे ,   एग्जाम - जनुवरी , जुलाई , पेपर -100 ( नंबर का )
  • पार्ट -1 40 मार्क्स का(सही/गलत -10 , मैचिंग -10 बहुविकल्पीय -10 , खाली जगह भरो -10 )   पार्ट 2 -60 मार्क्स का (विस्तृत उत्तरीय )
  •  ग्रेडिंग सिस्टम - 50-54-D,  55-64-C,  65-74-B , 75-84-A,  85 and above -S

  •  IT Tools and Business Systems(आईटी टूल्स एंड बिज़नेस सिस्टम)
  •  Internet Technology and Web Design(इंटरनेट टेक्नोलॉजी एंड वेब डिज़ाइन)
  •  Programming and Problem Solving through ‘C’ language(प्रोग्रामिंग एंड प्रॉब्लम सॉल्विंग थ्रू सी लैंग्वेज)
  •  Computer System Architecture(कंप्यूटर सिस्टम एंड आर्किटेकचर )
  •  Structured System Analysis & Design (स्ट्रक्चर  सिस्टम एनालिसिस एंड डिज़ाइन )
  •  Data Structure through C++ (डाटा स्ट्रक्चर थ्रू सी ++)
  •  Introduction to DBMS (इंट्रोडक्शन टू डी बी एम एस )
  •  Basics of OS, Unix & Shell Programming (बेसिक्स ऑफ़ ओस , यूनिक्स एंड शेल प्रोग्रामिंग )
  •  Data Communication and Network Technologies (डाटा कम्युनिकेशन एंड नेटवर्क टेक्नोलॉजीस )
  •  Introduction to Object Oriented Programming Through JAVA (इंट्रोडक्शन तो ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग थ्रू जावा )  or  या 
  •  Software Testing and Quality Management (टेस्टिंग एंड क्वालिटी मैनेजमेंट )
  •    50%-पासिंग प्रतिशत है  (दोनो थ्योरी और प्रैक्टिकल में तभी आप पास माने जायेंगे )

रजिस्ट्रेशन

5 साल 

फॉर्म कब भरा जाता है -

  अक्टूबर, और जुलाई में 

स्कालरशिप - 

  • सभी पेपर एक बार में क्लियर करने पर निएलिट आपको स्कालरशिप देता है 
  •  ये स्कालरशिप SC/ST , GIRLS, व दिव्यांगों  के लिए ही है। 
  • आपकी फॅमिली इनकम 1 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • आप ने ये कोर्स निएलिट से मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट से किया हो।
  • इस कोर्स में आपको 20000 रूपए तक की स्कालरशिप दी जाती है 
  • पहले दो सेमेस्टर में (6000 ,6000 ) व् तीसरे सेमेस्टर में 8000 रूपए तक की स्कालरशिप दी जाती है। 
  • पर स्मरण  रहे एक भी पेपर में फेल होने पर ये स्कालरशिप  तत्काल प्रभाव से रोक दी जाती है  


नोट - 

  • इसका रिजल्ट 45 से 90 दिनों के बीच निर्धारित है 
  • इसका डिप्लोमा आप निएलिट की वेबसइट से डाउनलोड कर सकते है, सारे पेपर व् प्रोजेक्ट क्लियर होने पर।  

                    By-Lavkush Yadav(18113)
















1 comment:

MCQ QUESTIONS

Loading…