Monday, January 21, 2019

CCC kya hota hai







CCC  क्या होता है?-   

प्रिय दोस्तों , CCC-Course on Computer Concepts(कंप्यूटर अवधारणाओं पर पाठ्यक्रम ) - एक कंप्यूटर कोर्स होता है , जो की NIELIT(DOEACC) कराता है, ये एक बहुत ही स्टैण्डर्ड कोर्स है,आज कई सरकारी नौकरियों और निजी क्षेत्रो में इसकी मांग है।

CCCका पाठ्यक्रम -

  • कंप्यूटर का परिचय 
  • ग्राफिकल ऑपरेटिंग सिस्टम 
  • माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 
  • माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल 
  • माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट 
  • इंटरनेट 
  • नेटवर्किंग 
  • डिजिटल फाइनेंसियल सर्विसेज 

Note-

 "कम से कम इतना पढ़ना है , और अधिक से अधिक चाहे जितना पढ़ना है" ,क्योंकि NIELIT अपने सिलेबस से हटकर भी प्रश्न करता है, तो आपको अधिक से अधिक प्रश्नो को पढ़ना चाहिए. 

Exam के लिए कैसे अप्लाई करे -
आप इस परीक्षा में शामिल होने के लिए किसी Institute या Cyber Cafe से फॉर्म भर सकते हैं. 

Exam Fees
इस परीक्षा के लिए NIELIT के द्वारा 590 रूपए लिए जाते हैं. 

इसकी परीक्षा पद्धति क्या है...?

इसमें 100  प्रश्न पूछे जाते है, 50 बहुविकल्पीय , 50 सही /गलत,  समय-90 मिनट , 50 % -लाने पर ही छात्र पास होते है, इसमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है ,परीक्षा - ऑनलाइन होती है। 

ग्रेडिंग सिस्टम -

इस परीक्षा में पास होने वाले छात्रों को नंबर नहीं बताये जाते है, इसमें ग्रेड दिया जाता है। 

50-54 -D ,  55 -64 -C, 65 -74 -B , 75 -84 -A
85 से ऊपर -S

Exam की भाषा -    

हिंदी एवं अंग्रेजी 

CCC का Result
45 दिन निर्धारित है, पर कभी जल्दी और कभी इससे अधिक समय भी लग जाता है..

CCC का Certificate  - 
इसका सर्टिफिकेट (प्रमाणपत्र) आप रिजल्ट के 30 -45 दिन बाद NIELIT की वेबसाइट से डाउनलोड करे. 

Note- 
  • इस परीक्षा को हल्के में न ले और अच्छे से तैयारी करे. 
  • असफल होने पर निराश न हो, इसकी परीक्षा हर महीने होती , आप अगली बार प्रयत्न करे,
                      By-Lavkush Yadav(18113)











8 comments:

  1. धन्यवाद सर। पहली बार सीसीसी फॉर्म भरा था डी ग्रेड आया है। क्या मैं पुनः आवेदन कर सकता हूँ।

    ReplyDelete
  2. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete


  3. Thanks for Sharing a very nice Post about CCC Course and its really very knowledgeable for us

    ccc coures in delhi
    ccc coures in noida
    ccc coures in gurgaon

    ReplyDelete
  4. Name Ashish Kumar
    CCC computer science
    Class 10tj

    ReplyDelete
  5. सर कोई कॉन्टेक्ट नंबर है तो plese सर कुछ बात करना है

    ReplyDelete

MCQ QUESTIONS

Loading…