"O" लेवल -
यह NIELIT का एक बहुत ही अच्छा कोर्स है, ये एक डिप्लोमा कोर्स है, इसकी मांग सभी सरकारी , अर्धसरकारी ,हाई कोर्ट ,रेलवे, बैंक, इत्यादि कई जगहों पर है..
योग्यता (Eligibility)-
इस कोर्स को 10 +2 पास सभी छात्र कर सकते हैं,
रजिस्ट्रेशन (Registration)-
इसका रजिस्ट्रेशन 5 साल का होता है. , 5 साल में आपको 10 मौके मिलते है,
फॉर्म कब भरा जाता है -
अक्टूबर और अप्रैल में
एग्जाम पैटर्न
पेपर्स -4 , प्रैक्टिकल -1 प्रोजेक्ट -1 उसके बाद ही डिप्लोमा आप डाउनलोड कर सकते हैं
पेपर्स के नाम
- आईटी टूल्स एंड बिज़नेस सिस्टम (IT Tools and Business System)
- इंटरनेट टेक्नोलॉजी एंड वेब डिज़ाइन (Internet Technology and Web Design)
- प्रोग्रामिंग एंड प्रोग्रामिंग सॉल्विंग थ्रू सी लैंग्वेज (Programming and Programming Solving Through C Language )
- एप्लीकेशन ऑफ़ नेट टेक्नोलॉजी (Application of Net Technology)
- या or
- इंट्रोडक्शन टू मल्टीमीडिया (Application to Multimedia)
- या or
- इंट्रोडक्शन टू आई सी टी रिसोर्सेज (Introduction to ICT Resources)
नोट -
हर पेपर 100 नंबर का होता है। (जिसके दो भाग होते है, पहले भाग-40 नंबर का,(जिसमे 10 बहुविकल्पीय, 10 मैचिंग , 10 खाली जगह भरो, और 10 , ट्रू /फाल्स है ) दूसर भाग 60 नंबर का होता है जो की पूरा (विस्तृत उत्तरीय होता है).
- लेकिन दूसरा भाग तभी चेक होता है , जब आप पहले भाग में 20 नंबर ला सके, और दुसरे भाग में भी 30 नंबर लाना अनिवार्य है.. (मतलब दोनों में 50 %) तब आप पास माने जायेंगे।
एग्जाम कब होता है -
इसका एग्जाम जनवरी और जुलाई में होता है।
रिजल्ट कब आता है,-
इसका रिजल्ट 90 -120 दिन पर कभी कभी जल्दी या देर में भी आ सकता है..
इसका रिजल्ट 90 -120 दिन पर कभी कभी जल्दी या देर में भी आ सकता है..
ग्रेडिंग सिस्टम -
इस परीक्षा में भी मार्क्स नहीं बताये जाते है , इसमें ग्रेड दिया जाता है
इस परीक्षा में भी मार्क्स नहीं बताये जाते है , इसमें ग्रेड दिया जाता है
50-54-D, 55-64-C, 65-74-B, 75-84-A, 85या ऊपर -S(Super)
कहाँ से करे -
ये कोर्स आप सेल्फ स्टडी से या फिर इंस्टिट्यूट से भी कर सकते है (किसी भी साइबर कैफ़े से Direct फॉर्म भरे , या फिर इंस्टिट्यूट से करे).
स्कालरशिप -
इसमें स्कालरशिप भी दी जाती है पर कुछ शर्तो के अनुसार।
इसमें स्कालरशिप भी दी जाती है पर कुछ शर्तो के अनुसार।
- SC/ST व Girls व दिव्यांगो को ही दी जाती है,
- आपकी पारिवारिक आय एक लाख से ज्यादा न हो
- और आपने सभी पेपर्स पहले प्रयास में ही सफल किये हो
- आपने ये कोर्स किसी मान्यता प्राप्त ओ लेवल संसथान से किया हो .
- 8000 रूपए तक स्कालरशिप 2 किश्तों में दी जाती है।
- फर्स्ट सेमेस्टर के बाद आप स्कालरशिप के लिए अप्लाई कर सकते है
- पर स्मरण रहे एक भी बार फेल होने पर ये स्कालरशिप तत्काल प्रभाव से रोक दी जाती है
Note
For AudioVisuals Click on this Link
Best information
ReplyDelete