Friday, January 18, 2019

Tally kya hota hai ...?






Tally क्या होता है...?-

यह एक एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है , जो की बहुत ही फेमस है. बेसिक कोर्स करने के बाद हमारे मन  में आता है  की अब कौन सा कोर्स करे की हमारे स्किल्स को बढ़ाये और हमारे जीवन में उपयोगी साबित हो. तो सभी छात्रों के लिए टैली सबसे बढ़िया कोर्स है ,और इस कोर्स को अच्छी तरह सीखने के बाद वे निजी क्षेत्रो में जॉब  कर सकते है, जहाँ कंपनियों में , मल्टीप्लेक्सेज में , मेडिकल स्टोर्स में , इत्यादि। 

टैली की तरह ही एकाउंटिंग का काम MARG, BUSY, QUICK BOOKS, सॉफ्टवेयर भी  करते है. 

Tally का Syllabus क्या .-
  • बेसिक्स ऑफ़ एकाउंटिंग (Basics of Acconting)
  • इन्वेंटरी सिस्टम (inventory System)
  • इन्वॉइसिंग (invoicing)
  • चेक प्रिंटिंग (cheque Printing)
  • इंटरेस्ट कैलकुलेशन (Interest Calculation)
  • पेरोल (Payroll)
  • पॉस (POS)
  • टीडीएस (TDS)
  • जी एस टी (GST) इत्यादि। 


Tally कौन कर सकता है. - 

टैली करने के लिए आपको बेसिक एकाउंटिंग आनी   चाहिए फिर भी , चिंता की कोई बात नहीं , जहाँ भी आप टैली सीखते हैं , आपको बेसिक बताया ही जाता है, और कई  दिमाग में ये है की टैली केवल कॉमर्स बैकग्राउंड के छात्र ही कर सकते है, ऐसा नहीं कोई भी व्यक्ति आसानी से टैली को सीख सकता है।  


Tally Versions - 

Tally का पहला वर्जन 3.0 था , उसके बाद लगातार अपडेट  होते गए , और अब इस समय में ERP(ENTERPRISE RESOURCE PLANNING) चलन में है , लेकिन आप ने एक बार किसी भी वर्जन पर काम किया है तो , आप आसानी  से नए वर्जन्स पे  काम कर सकते है, ये उसी तरह है जैसे आपने एक बार कोई बाइक चला ली तो , नयी बाइक भी आप आसानी से चला सकते है, बस थोड़ा सा फीचर्स नए होते है, उसे भी आप आसानी से सीख जाते है. 


Tally कहाँ से करे -

आप किसी भी इंस्टिट्यूट से टैली सीख सकते हैं, और ऑनलाइन भी पढ़ सकते है.. 


Tally की फीस   

 टैली की फीस अलग अलग इंस्टिट्यूट अपने अपने हिसाब  से रखते हैं,


Tally  कोर्स -
  टैली बेसिक , टैली एडवांस  दो फॉर्मेट अधिक प्रचलित है, 


Tally Exam -  

इसका एग्जाम दोनों तरीको से संभव है, ऑनलाइन या ऑफलाइन , अगर आप ऑनलाइन इंस्टिट्यूट से पढ़ रहे है , तो एग्जाम ऑनलाइन होगा 

Tally का Certificate-    

इसका सर्टिफिकेट आपको इंस्टिट्यूट ही देगा. और अगर आप ऑनलाइन पढ़ रहे है, तो जैसे  Tally Academy, Tally Training  इंस्टिट्यूट देंगे। -


                           By-Lavkush Yadav(18113)


1 comment:

MCQ QUESTIONS

Loading…