CCC Set-6
1. निम्मलिखित में से कौन सा
प्रोटोकॉल इण्टरनेट मेल के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
(1) एचटीटीपी
(2) टीसीपी /आईपी
(3) एफटीपी
(4) कोई नही
2. आधुनिक कम्प्यूटर युग में
निर्देश क्रियान्वित होते है।
(1) समानान्तर रूप में
(2) क्रमवार रूप में
(3) पाइपलाइन के रूप में
(4) उपरोक्त सभी
3. निम्नलिखित में से कौन सा व्यू
नहीं है।
(1) स्लाइडर शार्टर व्यू
(2) नार्मल व्यू
(3) स्लाइडर शो व्यू
(4) शार्टर व्यू
4. एक वेबसाइट समूह होता है।
(1) एचटीएमएल डाक्यूमेंट
(2) ग्राफिक्स फाइल
(3) ऑडियों एवं विडियों फाइल
(4) उपरोक्त सभी
5. एक छोटा नेटवर्क जो इण्टरनेट
की देता हो और कई कम्प्यूटर का समूह हो कहलाएगा ।
(1) हॉस्ट
(2) एड्रेस
(3) सब डोमेन
(4) कुछ नहीं
6. कुछ वेब पेज जो स्वतंत्र पेन
में विभाजित होते है , कहलाते है।
(1) टाइल्स
(2) विंडोज
(3) फ्रेम्स
(4) कुछ नहीं
7. किसी स्लाइड को कैसे स्टॉप
किया जाता है।
(1) राइट ऐरो की को दबाने पर
(2) एसकेप की दबाने पर
(3) लेफ्ट एरो की को दबाने पर
(4) डॉउन एरो की को दबाने
8. उस बार का नाम है जो सामान्यतः
विन्डोज स्क्रीन में स्टॉर्ट मीनू को होल्ड करता है।
(1) टाइटिल बार
(2) स्टेट्स बार
(3) होरिजोन्टल बार
(4) टास्क बार
9. निम्न में से कौन स्लाइड ट्राँजीसन
इफेक्ट है ।
(1) वाइप आल ओवर
(2) डिजाल्व
(3) बिट बाई बिट
(4) कोई नहीं
10. किसी वेबसाइट का प्रथम पेज
सामान्यतः कहलाता है।
(1) होम पेज
(2) मास्टर पेज
(3) फर्स्ट पेज
(4) बैनर पेज
11. कोई फार्मूला जो सेल D4 की वैल्यू को सेल C2 की वैल्यू से जोड़ने के बाद सेल की वैल्यू से गुणा करेगा
, होगा।
(1) (D4+C2)*B 2
(2) D 4+C 2*B 2
(3) =(D4+C2)*B2
(4) =(B2*(D4+C2)
12. एक्सेस एप्लीकेशन में एक
फंक्शन होता है ।
(1) एक रेडीमेड फार्मूला ।
(2) साधारण एवं जटिल गणनाएं करने
के लिए ।
(3)चिन्ह के साथ प्रारम्भ होता
है।
(4) इनमें से कोई नहीं।
13, एक ई- मेल एड्रेस बना होता
है।
(1) एक भाग में
(2) दो भाग में
(3) तीन भाग में
(4) कोई नहीं
14. पर्सनल कम्प्यूटर के मुख्य
सर्किट बोर्ड में कई चिप लगी होती है।
(1) इथरनेट
(2) मदरबोर्ड
(3) रेडबोर्ड
(4) ग्रीन बोर्ड
15. इण्टरनेट की विशेषता होती है।
(1) कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन को
सुव्यवस्थित करना ।
(2) क्रास प्लेटफार्म आसान करना
(3) संस्था के अन्तर्गत ही लोगो
तक सम्पर्क स्थापित करवाना ।
(4) उपरोक्त सभी ।
16. आप जैसे की माउस का उपयोग इनपुट देने के लिए करते है।
(1) आउटपुट डिवाइस।
(2) इनपुट डिवाइस।
(3) स्टोरेज डिवाइस ।
(4) प्रोसेसिंग डिवाइस ।
17. एक क्म्प्यूटर जो कई कम्प्यूटर को एक साथ
नेटवर्क में जोड़े , कहलाता है।
(1) मिनी कम्प्यूटर ।
(2) सर्वर ।
(3) क्लाइंट।
(4) मेन फ्रेम।
18. जब कोई कम्प्यूटर कोई रिपोर्ट प्रिंट करता है,
तो वह आउटपुट कहलाता है।
(1) हार्ड कॉपी ।
(2) साफ्ट कॉपी ।
(3) कॉम।
(4) कोई नही ।
19. डिस्क पर डाटा को सुरक्षित रखने के लिए आपको
सभी देखभाल करना चाहिए के बजाय कि ।
(1) डिस्क को उच्च तापमान से बचाएँ ।
(2) डिस्क को धूल एवं धुआँ में जाने से बचाएँ ।
(3) डिस्क को मोड़ने से बचाएँ।
(4) डिस्क को मैग्नेट (चुम्बक) के पास रखे ताकि मैग्नेटिक चार्ज होती रहे।
20. एक गीगाबाइट समतुल्य है।
(1) एक हजार किलोबाइट ।
(2) 1024 मेगाबाइट ।
(3) 1024* 1024 मेगाबाइट ।
(4) एक करोड़ मेगाबाइट ।
21. किसी कम्प्यूटर का ऑपरेटिंग सिस्टम निम्न कार्य
करता है।
(1) डिस्क एवं फाइल मैनेज करता है।
(2) कम्प्यूटर रिसोर्सेज को मैनेज करता है।
(3) कम्प्यूटर कि मेमोरी को मैनेज करता है।
(4) उपरोक्त सभी ।
22. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में ऑटो टेक्स्ट एवं ऑटो
करेक्ट में अन्तर है।
(1) जिस तरह इन्हे बनाया गया है उसी तरह प्रयोग किया जाता है।
(2) ऑटो करेक्ट साधारण स्पेलिंग गलतियों को सही करता है जबकि ऑटो टेक्स्ट की
सेव करता है।
(3) विकल्प a और b दोनों ।
(4) इनमे से कोई नही।
23. इण्टरनेट पर एक हॉस्ट दूसरे हॉस्ट को तलाशता
है।
(1) उसके पोस्टल एड्रेस से ।
(2) इलेक्टॉनिक एड्रेस से ।
(3)आई. पी. एड्रेस से ।
(4) कोई नही ।
24. एक प्रिंटर के आउटपुट क्वालिटी को मापते है।
(1) डॉट पर इंच ।
(2) डॉट पर स्क्वायर इंच ।
(3) डाट्स प्रिंटेड पर यूनिट टाइम ।
(4) उपरोक्त सभी।
25. निम्नलिखित में से कौन सी डिवाइस प्रिंटेड
टेक्स्ट को इनपुट की तरह इस्तेमाल किया जाता है।
(1) ओ. सी. आर ।
(2) ओ. एम. आर ।
(3) एम. आई. सी. आर ।
(4) उपरोक्त सभी।
26. एक स्मार्ट टर्मिनल इनमे से निम्न होता है।
(1) आकर्षक दिखता है।
(2)अन्दर प्रोसेसिंग क्षमता रखता है।
(3) इनमे से कोई नही ।
27. एक प्लाटर होता है।
(1) एक इनपुट डिवाइस जो अच्छी क्वालिटी ग्राफिक्स उत्पन्न करता हो।
(2) एक इनपुट डिवाइस जो अच्छी क्वालिटी एवं ग्राफिक्स एवं ड्रॉइंग उत्पन्न
करता हो ।
(3) एक तेज आउटपुट डिवाइस जो कैंमरा लेंस इस्तेमाल करता हो ।
(4) कोई नहीं।
28. वर्ड में पिछले कार्य को दोहराने के लिए प्रयोग
करते है।
(1) F4
(2)ctrl+ y
(3) दोनो (1) और (2)
(4) इनमे से कोई नही।
29. निम्नलिखित में से कौन हाई लेवल लैंग्वेज नही
है।
(1) C
(2) C++
(3) ADA
(4) इनमे से कोई नही।
30. टेक्स्ट का सेलेक्शन हो सकता है ।
(1) सिंगल वर्ड या एक लाइन ।
(2) एक पैराग्राफ ।
. (3) सम्पूर्ण डाक्यूमेंट ।
(4) उपरोक्त सभी।
31. गलत स्टेटमेंट को चिन्हित करिए ।
(1) हाईफेन का प्रयोग स्वतः या मैनुवली दोनों तरीके से हो सकता है।
(2) हाईफेन प्रयोग सुविधा इन्सर्ट मीनू में उपलब्ध होती है।
(3) हाईफेन पेज ब्रेक को प्रभावित कर सकता है ।
(4) कोई नही।
32. वर्ड एप्लीकेशन में स्प्लीट बॉक्स स्थित होता
है।
(1) क्षैतिज स्क्रॉल बार के लेफ्ट स्क्रॉल बार ऐरो
के ठीक ऊपर ।
(2) क्षैतिज स्क्रॉल बार के राइट स्क्रॉल ऐरो के ठीक ऊपर ।
(3) ऊर्ध्वाधर स्क्रॉल बार के अप स्क्रॉल ऐरो के ठीक ऊपर ।
(4) ऊर्ध्वाधर स्क्रॉल बार के डाउन स्क्रॉल ऐरो के ठीक ऊपर ।
33. यदि आपने किसी टेक्सट पर कोई फार्मेटिंग की
जिसे आप तुरन्त अन्य टेक्सट पर इस्तेमाल करना चाहते है तो आप ।
(1) फार्मेटिंग टूलबार का इस्तेमाल करेंगे ।
(2) रेवेल फार्मेंटिंग का टूलबार का इस्तेमाल करेंगे।
(3) फार्मेट पेंटर टूलबार का इस्तेमाल करेंगे।
(4) कोई विकल्प उपलब्ध नही है।
34.
विंडोज एक्सप्लोरर एक फाइल मैनेजमेंट प्रोग्राम
है जिसे आप इस्तेमाल करते है।
(1) डिस्क के फाइल /फोल्डर स्ट्रक्चर
को व्यू एवं चेंज करना ।
(2) फाइल /फोल्डर के कंटेट
को व्यू करना एवं चेंज करना ।
(3) फाइल /फोल्डर को क्रिएट
डिलीट मूवए कॉपी तथा रिनेम करना ।
(4) उपरोक्त सभी।
35.जब आप ऑटो टेक्सट और ऑटो करेक्ट एंट्री क्रिएट
करते है तब यह एक टेम्प्लेट डाक्यूमेंट में स्टोर हो जाता है ।
(1) नार्मल ।
(2) टेम्पडॉक ।
(3)ऑटोडॉक ।
(4) स्टोरडॉक ।
36. कम्प्यूटर सिस्टम का पैरेलल पोर्ट प्रायः इनके
व्दारा इस्तेमाल किया जाता है।
(1) प्रिंटर ।
(2) माउस ।
(3) मॉनीटर ।
(4) अन्य स्टोरेज डिवासेज।
37. डिफॉल्ट स्थिति में वर्ड एप्लीकेशन आपके टेक्सट
को फार्मेट करता है।
(1) 14 pt टाइम्स न्यू रोमन
।
(2) 12 pt टाइम्स न्यू रोमन
।
(3) 11 pt टाइम्स न्यू रोमन
।
(4) कोई नही।
38. डाक्यूमेंट में हेडर कहाँ स्थित होता है ।
(1) प्रत्येक पेज के टॉप पर ।
(2) प्रत्येक पेज के बॉटम पर ।
(3) केवल प्रथम पेज पर ।
(4) केवल आखिरी पेज पर ।
39. फार्मेट सेल्स डॉयलॉग बॉक्स को प्रदर्शित करने के
लिए किस कमांड का इस्तेमाल करेंगे।
(1) ctrl + 1 .
(2) ctrl +k .
(3) ctrl + 2 .
(4) ctrl +d .
40. प्रिंटिंग हेतू उचित पेपर ओरिएन्टेसन है।
(1) र्पोट्रेट ।
(2) लैडरस्केप ।
(3) या विकल्प 1 या 2 ।
(4) इनमे से कोई नही ।
41. डाटा र्सोस में फिल्ड नेम बनाने के लिए निम्न में
से कोई एक वैध नही है।
(1) लेटर ।
(2) नम्बर ।
(3) अण्डरस्कोप कैरेक्टर ।
(4) स्पेस ।
42. प्लैटर जो निम्न में विभक्त हो सकता है।
(1) लाइन कलर ।
(2) फिल कलर ।
(3) फॉन्ट कलर ।
(4) उपरोक्त सभी ।
43. स्टैण्डर्ड टूलबार पर प्रिंट बटन विकल्प देता है।
(1) सम्पूर्ण डाक्यूमेंट प्रिंट होगा और कोई विकल्प उपलब्ध नही होगा ।
(2) कोई प्रिंट नही होगा विकल्प फाइल मीनू पर मिलेगा ।
(3) आपके पास केवल करेन्ट पेज प्रिंट करने का विकल्प होगा ।
(4) कोई विकल्प नही होगा ।
44. एक्सल एप्लीकेशन में बार्डर टूल का उपयोग करके आप
।
(1) किसी सेल के ऊपर या नीचे लाइन ऐड कर सकते है।
(2) किसी सेल के एक या चारो तरफ आप सिंगल या मल्टीपल लाइन ऐड कर सकते
है।
(3) विकल्प 1 या 2 दोनो सही है ।
(4) कोई नही ।
45. एक्सल के फार्मूले बने होते है।
(1) अंकगणितीय आपरेटर जैसे = + -और अन्य फंक्शन ।
(2) केवल अंकगणितीय आपरेटर से ।
(3) केवल फंक्सन से ।
(4) कोई नही ।
46. किसी फार्मूले में सेल एड्रेस A$4 का मतलब है कि यह ।
(1) रेलेटिव सेल रेफरेंस है।
(2) एब्सलूट सेल रेफरेंस है।
(3) मिक्सड सेल रेफरेंस है।
(4) उपरोक्त सभी ।
47. आप कंटेक्सट सेंसिटीव ड्रैग एण्ड ड्रॉप एडिटींग
कर सकते है ।
(1) स्मार्ट कट पेस्ट फीचर का इस्तेमाल करेंगे ।
(2) बिना स्मार्ट कट पेस्ट फिचर का इस्तेमाल से ।
(3) ऐसा कोई फिचर नही है।
(4) कोई नही ।
48. पोर्टेबल प्रोग्राम का मतलब है ।
(1) प्रोग्राम विथ व्हील्स ।
(2) इसके ऑथर से मुक्त ।
(3) किसी प्लेटफार्म से मुक्त ।
(4) इनमे से कोई नही।
49. डोमेन नेम सिस्टम का इस्तेमाल क्यों किया गया ।
(1) ताकि आपका बिजनेस आपके कम्प्यूटर को वही नाम दे सके जो कम्पनी का
है।
(2) ताकि सभी कम्प्यूटर एक दूसरे से सम्पर्क कर सके ।
(3) ताकि लोग इण्टरनेट पर कम्प्यूटर को खोज सके ।
(4) ताकि लोग एक दूसरे को इण्टरनेट पर खोज सके ।
50. इण्टरनेट टेक्नोलॉजी में SMIME का फूल फार्म?
(1) सिक्योर मल्टीपरपज इण्टरनेट मेल ऐक्सटेंसन |
(2) सिक्योर मल्टीमीडिया इण्टरनेट मेल ऐक्सटेंसन |
(3) सिम्पल मल्टीपरपज इण्टरनेट मेल ऐक्सटेंसन |
(4) सिम्पल मल्टीमीडिया इण्टरनेट मेल ऐक्सटेंसन |
TRUE/FALSE
TRUE/FALSE
(51) पावरप्वइंट
आपको अपने एनिमेशन इफेक्ट को भिन्न करने कि अनुमति देता है।
(52) ए. एल. यू. सी.
पी. यू. का एक भाग है।
(53) आप अपने
वर्कशीट को एक वर्कबुक में कॉपी या मूव नही कर सकते ।
(54) जब कोई
फार्मेटेड नम्बर किसी सेल में फिट नही होता है तो वह नम्बर (####) की तरह प्रदर्शित करते होने
लगता है।
(55) एक्सल में शिफ्ट
+एफ5 का उपयोग फाइन्ड डायलॉग बॉक्स को प्रदर्शित करने के लिए होता है।
(56) एक्सल के एक
शीट में मल्टीपल रो इन्सर्ट नही कर सकते हैं।
(57) फार्मेट पेंटर
बटन का उपयोग किसी सेल की फार्मेटिंग कॉपी करने के लिए होता है।
(58) एक्सेल
ग्रिडलाइन को बाईडिफाल्ट प्रिन्ट करता है।
(59) स्लाइड शार्टर
व्यू बटन स्लाइड को अल्फाबेट के क्रम में स्वतः शार्ट करता है।
(60) किसी सेल को
स्प्लिट करने पर यह दो सेल समान चौड़ाई के प्रदर्शित करता है।
(61) एफ 5 को प्रेस
करने पर स्लाइड शो व्यू में जाते हैं।
(62) एक्सेल केवल
वर्कशीट के लिए प्रयोग होता है जो कोई ग्राफिक्स डाटाबेस और वर्ड प्रोसेसिंग फीचर
प्रदान नही करता है।
(63) किसी चर्ट के
अलग - अलग एलीमेंट के अलग – अलग ट्राजिशंन नही होते है।
(64)स्टाइल्स का
प्रयोग वर्ड में टेबल ऑफ कन्टेंट को क्रिएट करने के लिए किया जाता है।
(65) आपी. पी.
एड्रेस स्पेस 5 क्लास में विभाजित होता है जो लेटर A से E तक होते है।
(66) डोमेन नेम (डब्ल्यू. डब्ल्यू. डब्ल्यू.
वेबसाइट कॉम ) में टॉप लेवल डोमेन डब्ल्यू. डब्ल्यू. डब्ल्यू. है।
(67) आई. एस. पी एक कम्पनी है जो इण्टरनेट
कनेक्शन सर्विस प्रदान करती है।
(68) इण्टेरनेट पर सभी वेब सर्वर का समूह वर्ड वाइड वेब को चिन्हित करते हैं।
(69) डब्ल्यू. डब्ल्यू. डब्ल्यू. क्लाइंट सर्वर
आर्किटेक्चर का वृहद पैमाने पर कार्यवाहक है।
(70) ईमेल एड्रैस के दो भाग @ सिम्बल से अलग किए जाते है।
(71) वेब एप्लीकेशन कार्य को सर्फिंग के नाम से
भी जाना जाता है।
(72) एक वेब ब्राउजर को एक वेब क्लाइंट भी कह
सकते है।
(73) सर्च इंजन में कई शब्दो वाली क्वैरी सिंगल
शब्द की क्वैरी कि तुलना में ज्यादा समय में परिणाम देता है। ।
(74) एम. एस .एन. मैसेन्जर याहू का चर्चित
इन्स्टेन्ट मैसेजिंग क्लाइंट एवं प्रोटोकॉल है।
(75) आप नोट्स पेजेस में ड्राईंग आब्जेक्ट एवं
पिक्चर जोड़ सकते हैं।
(76) स्टैंटर्ड टूलबार पर बोल्ड इटैलिक एवं
अन्डरलाइन टूल उपलब्ध होते हैं।
(77) वीडीयू इनपुट और आउटपुट दोनों डिवाइस के
लिए प्रयोग किया जाता है।
(78) मैग्नेटिंग टेप पर स्टोर डेटा को रैण्डम
एक्सेस कहते है।
(79) ज्यादातर टोनर आधारित प्रिंटर इंकजेट
प्रिंटर होते हैं।
(80) पावर सप्लाई रहने के बावजूद रैम का डेटा
वायरस कि वजह से नष्ट हो जाता है।
(81) प्रोग्राम एक्जीक्यूशन के निर्देश की पहचान
कन्ट्रोल यूनिट के व्दारा किया जाता है ।
(82) डॉस में सी. डी. कमांड की किसी डायरेक्ट्री
कि फाइल एवं फोल्डर को प्रदर्शित करता है।
(83) प्रोग्राम निर्देश कम्प्यूटर हार्डवेयर को
कार्य करने के लिए निर्देशित करता है।
(84) प्राइमरी मेमोरी सेकेन्डरी मेमोरी की तुलना
में ज्यादा स्टोरेज क्षमता रखता है।
(85) किसी डयलॉग बाक्स के ग्रुप में 4 रेडियों
बटन है जिनमे से आप किसी एक को चुन सकते है।
(86) एक फुटनोट प्रत्येक पेज को बाटम में प्रिंट
करता है।
(87) एक से ज्यादा विंडो एक ही समय पर खोले जा
सकते है लेकिन कार्य एक समय पर केवल एक विंडो पर किया जा सकता है।
(88) टेक्स्ट को एलाइन करना टेक्स्ट को इनडेंट
के बराबर है।
(89) एक तंत्र परिभाषित करता है ताकि ई- मेल में
अन्य प्रकार कि सूचनाएँ भी भेजी जा सके जैसे कोई फाइल जो कोई चित्र साउंड चलचित्र
और कुछ कम्प्यूटर प्रोग्राम इत्यादि रखे हुए है ।
(90) एमएस वर्ड पहले व्याकरण त्रुटि फिर
स्पेलिंग त्रुटि की पहचान करती है।
(91) एमएस वर्ड में कन्ट्रोल + यू शार्ट कट की
सेलेक्टेड टेक्स्ट को अन्डरलाइन करती है।
(92) हेडर सेक्सेन में वर्तमान तिथि को इन्सर्ट
नही कि जा सकती है।
(93) आप मैनुअल पेजब्रेक इन्सर्ट करते है जब आप
फोर्स पेज ब्रेक चाहते हैं।
(94) एक ही हेडर डाक्यूमेंट के सभी इवेन (सम)
पेज पर आवश्यक रूप से प्रिंट होता है।
(95) वर्ड टैम्पल स्टाइल फार्मेटिंग नही कर सकता
है।
(96) आटोफिट फीचर कन्टेन्ट के आधार पर कॉलम को
चौड़ा संकुचित करता है जब आप कोई कन्टेंट टेबल में इन्सर्ट करते हैं।
(97) शिफ्ट + टैब शार्टकट की माउस प्वाइंटर को
वर्ड टेबल के अगले सेल में भेजती है।
(98) प्रिंट व्यू फीचर वर्ड में कोई एडिटिंग
करने की अनुनति नही देता है ।
(99) लिनक्स को 1991 में लिनक्स टारवाल्ड्स के
व्दारा परिचित कराया गया है।
(100) स्टैण्डर्ड टूल बार पर प्रिंट बटन
सम्पूर्ण डाक्यूमेंट को डिफाल्ट सेटिंग के तहत प्रिंट करता है ।
CCC ANSWER SET 06 HINDI
1 D
|
2 B
|
3 B
|
4 D
|
5 D
|
6 B
|
7 D
|
8 A
|
9 C
|
10 C
|
11 C
|
12 D
|
13 C
|
14 C
|
15 D
|
16 B
|
17 B
|
18 A
|
19 C
|
20 B
|
21 D
|
22 A
|
23 C
|
24 C
|
25 D
|
26 B
|
27 B
|
28 D
|
29 C
|
30 D
|
31 C
|
32 C
|
33 C
|
34 C
|
35 A
|
36 A
|
37 B
|
38 A
|
39 A
|
40 C
|
41 B
|
42 D
|
43 A
|
44 C
|
45 A
|
46 C
|
47 A
|
48 C
|
49 C
|
50 A
|
51 T
|
52 F
|
53 F
|
54 F
|
55 T
|
56 F
|
57 T
|
58 F
|
59 F
|
60 T
|
61 T
|
62 F
|
63 F
|
64 T
|
65 T
|
66 F
|
67 T
|
68 T
|
69 T
|
70 T
|
71 T
|
72 T
|
73 T
|
74 F
|
75 F
|
76 F
|
77 T
|
78 F
|
79 F
|
80 F
|
81 T
|
82 T
|
83 F
|
84 T
|
85 T
|
86 T
|
87 T
|
88 F
|
89 T
|
90 T
|
91 T
|
92 F
|
93 T
|
94 T
|
95 F
|
96 T
|
97 F
|
98 T
|
99 T
|
100 T
|
By-Lavkush Yadav(18113)
No comments:
Post a Comment