26 मई 2014 को जब मोदी जी ने भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली , तब हम सभी को उनसे बहुत सी आशाएं थी , और वो हम सभी देशवासियो के लिए वरदान साबित हुए है , आज हमारा भारत नया भारत हो चुका है, और आने वाले कुछ वर्षो में भारत मोदी जी के नेतृत्व में बहुत आगे जायेगा , और कई मायनो में नंबर -1 पर होगा। सही मायने में आने वाले चुनाव सिर्फ औपचारिकता मात्र है , सभी राजनीतिक पार्टियों को पता है, की मोदी जी जैसा कोई दूसरा व्यक्तित्व नहीं है, और वही दुबारा प्रधानमंत्री बनेंगे।
तकनीकी के अच्छे जानकार
मोदी जी पहले सोशल मीडिया और टेक्नोलॉजी को अच्छे से जानते थे , तब और नेता मजाक उड़ाते थे , बाद में वे भी प्रयोग करने लगे, Facebook, Twitter, Instagram, Narendra Modiapp , से वो सीधे जनता से जुड़े रहते है।अच्छे वक्ता
मोदी जी अच्छे इंसान के साथ साथ अच्छे वक्ता भी है, जहाँ भी जाते है अपनी बातो से , भाषणों से दिल जीत लेते है।जो कहते है वो करते है
आजतक जो भी काम शुरू किये है वो सब एक निश्चित समय में पूरे किये है।
मोदी जी की कुछ प्रभावशाली योजनाए
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
- स्किल इंडिया
- मुद्रा
- अटल पेंशन योजना
- उज्जवला
- आयुष्मान
- स्वच्छ भारत
- जीएसटी
ये हमारे व्यापारी वर्ग के लिए गेम चेंजर साबित हुआ है। \
और बहुत सी योजनाए है जो हमारे लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध हुयी है,सभी योजनाये अपने आप में बहुत प्रभावशाली है। ,
इन सभी चीजों का जो मैंने जिक्र किया ये पहले नामुमकिन सा था, पर कहीं न कहीं मन को यकीन था कि
मोदी है ,तो मुमकिन है
माध्यम वर्ग के लिए
- 5 लाख तक कोई टैक्स नहीं
कठिन और देशहित में फैसला लेने वाले
मोदी जी देशहित में कठिन फैसले लेने से भी नहीं चूकते है, और जैसे कड़वी दवाई से स्वास्थ्य सही होता है , वैसे ही कड़े फैसले से हमारे देश की योजनाओं को लागू करने में मदद मिलती है
दुश्मनो को जवाब
- सर्जिकल स्ट्राइक
- एयर स्ट्राइक
दिव्य और भव्य कुम्भ
वैसे तो कुम्भ में सब लोग भी न कभी आये होंगे , पर इस बार 2019 में जो सुविधाएं दी गयी भूतकाल में कभी नहीं मिली मोदी जी और योगी जी के अथक प्रयास से इस बार कुम्भ दिव्य और भव्य बन सका।
मोदी जी पर रिसर्च
सभी छात्रों को एक बार मोदी जी के जीवनी जरूर पढ़नी चाहिए इनकी
निर्णय लेने की क्षमता पर रिसर्च हो सकती है, की कैसे ये भारत को अन्धकार से दिव्यता की तरफ ले आये। 15 साल मुख्यमंत्री , 5 साल प्रधानमंत्री पर वैसे ही विनम्र और तेजस्वी है।
और हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है हमारे प्रधानमंत्री जी , एक बार फिर से हम सभी मिलकर 2019 में भारी मतों से विजयी बनाये और भारत को प्रगति के रास्ते पर आगे ले चले
"लक्ष्य हमारा
By-Lavkush Yadav(18113)
No comments:
Post a Comment