Sunday, February 17, 2019

#पुलवामा अटैक

इस घटना की जितनी भी निंदा की जाय कम है , हमने अपने बहुत से  वीर जवानो को खोया है , ये देश बहुत दिनों से आतंकियों से युद्ध झेल रहा है, पर सरकार को अब सख्त कदम उठाने होंगे। 

इस मुद्दे पर राजनीति 

और इस मुद्दे पर राजनीति करने वाले कमीने नेताओ को भी नहीं बक्शा जाना चाहिए , जिन गद्दार लोगो पर सरकार हम भारत वासियों के टैक्स का पैसा लगाती है, वो बंद होना चाहिए।  खाएंगे यहाँ का , पर ईमानदारी निभाएंगे पडोसी के  साथ मुझे तो इस घिनौने देश का नाम भी लिखने में श्रम आती है, 


हमने इन वीर जवानो को ही नहीं खोया ,बल्कि बहुत कुछ  खोया है, मुझे तो शब्द ही नहीं मिल रहे है, क्योंकि उनकी पीड़ा को सिर्फ वही समझ सकते है, या फिर वो जो उस दौर से गुजरे है, फिर भी पूरा देश उनके साथ खड़ा है , और इस दुःख की घड़ी में हमेशा उनके साथ होगा। लेकिन जिन परिवारों ने अपने सपूतो को खोया है, वो दर्द वो पीड़ा हृदय विदारक है


सरकार से उमीदे 

 इस  माहौल में सरकार से उमीदे होती है, और हम सभी को उम्मीद है की हमारी सरकार और सेना पूरे सूझबूझ के साथ हमारे जवानो के इस बलिदान का बदला , ब्याज सहित लेगी।  

       जय हिन्द , जय भारत , वन्दे मातरम 


No comments:

Post a Comment

MCQ QUESTIONS

Loading…